ICC रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा, वनडे में दूसरे तो टी20 में तीसरे स्थान पर पहुंची, जानें बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल

ICC Rankings, Smriti Mandhana: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की बदौलत महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग मेंतीसरे स्थान पर पहुंच गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ICCवनडे रैंकिंग में दूसरे तो टी20 में तीसरे स्थान पर पहुंची

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को जारी नवीनतम महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं. बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 105 रन की पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मुंबई में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 54 रन बनाए.

मंधाना वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थान के नुकसान से 13वें जबकि हरलीन देओल नौ स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी 48 स्थान की लंबी छलांग के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि रेणुका ठाकुर 28वें से संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं. इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट दो स्थान के फायदे से 11 स्थान पर हैं. उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

पर्थ में 50 रन बनाने वाली एशलेग गार्डनर 16वें से 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि ताहलिया मैकग्रा आठ स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं. अनाबेल सदरलैंड 15 स्थान के फायदे से 29वें पायदान पर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 110 रन की मैच विजयी पारी खेली थी. गार्डनर गेंदबाजी रैंकिंग में भी दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं जो उनके करियर की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है. वह ऑलराउंडर की सूची में भी चौथे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड की चार्ली डीन (दो स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर), नैट स्किवर ब्रंट (एक स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर) और लॉरेन बेल (चार स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर) की तिकड़ी को भी फायदा हुआ है. दूसरी तरफ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में हरमनप्रीत की शीर्ष 10 में वापसी हुई है. जेमिमा वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रन की पारी खेलकर छह स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद 21 स्थान के फायदे से 59वें पायदान पर हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में कियाना जोसेफ (22 स्थान के फायदे से 65वें स्थान) और गेंदबाजी रैंकिंग में करिशमा रामहरक (छह स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajat Patidar: "कोई भी फैसला..." रजत पाटीदार ने IPL 2025 में RCB की कप्तानी करने को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: "वह बल्लेबाजी नहीं करना चाहता..." ग्लेन मैक्ग्रा ने रोहित शर्मा के फैसले पर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Fire News: Noida के बाद अब दिल्‍ली में Jhandewalan Mandir के पास बिल्डिंग में लगी भयानक आग
Topics mentioned in this article