SMAT: 'उसे जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजो", शमी ने बल्ले से भी दिखाई "फिटनेस पावर", सोशल मीडिया ने की मांग

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी पिछले कुछ दिनों से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार गेंद से दम दिखा रहे हैं, तो अब सोमवार को उन्होंने बल्ले की पावर भी दिखा दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami: शमी ने अब पूरी तरह फिटनेस प्रमाण दे दिया है
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि अगर भारत मेजबान कंगारुओं के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टेस्ट (Aus vs Ind 2nd Test) दस विकेट से बुरी तरह से हारा, तो उसके पीछे एक बड़ी वजह इस मुकाबले में तेज गेंदबाज की कमी का बुरी तरह से खलना रहा. पर्थ टेस्ट में अपने करियर के पहले ही टेस्ट में पांच विकेट लेकर शानदार आगाज करने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) एक भी विकेट नहीं चटका  सके, तो शमी (Mohamemd Shami) को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग ने और गति पकड़ ली. और सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय पेसर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखाते हुए बंगाल को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया, तो शमी सोशल मीडिया पर तूफान से वायरल हो गए. शमी ने दिखा दिया कि वह  अब गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी पूरी तरह फिट हो चुके हैं. इस प्रदर्शन के बाद शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग ने बहुत ही ज्यादा जोर पकड़ लिया. 

प्वाइंट के ऊपर से शमी का यह छक्का अब उनके बाजुओं की ताकत को अच्छी तरह से बयां कर रहा है

हर फैन अब यही सुर लगा रहा है

इस प्रदर्शन के बाद लग तो रहा है कि वह तीसरे टेस्ट में इलेवन का हिस्सा होंगे.

चोट से उबरने के बाद प्रदर्शन पर नजर दौड़ा लें

इसमें दो राय नहीं टीम इंडिया के बचे हुए टेस्ट मैचों में शमी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हो चली हैं

Featured Video Of The Day
Sir Creek Border से Exclusive: कठिनाइयों का किला कैसे लांघते हैं 'क्रोक' कमांडो?
Topics mentioned in this article