SL vs IND: भारतीय टीम की जीत पर राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में दी स्पीच, कोच से तारीफ सुन झूम उठे खिलाड़ी- Video

SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल द्रविड़ के स्पीच ने जीत लिया दिल

SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरे वनडे में भारत की जीत के हीरो दीपक चाहर (Deepak Chahar) रहे जिन्होंने नाबाद 69 रन बनाकर भारत के लिए जीत की नींव रखी. भारत की शानदार जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल गर्मजोशी से भरा हुआ नजर आया. भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मैच के बाद भाततीय खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी, जिसे बीसीसीआई ने शेयर किया है. वीडियो में द्रविड़ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. 

SL vs IND: भुवनेश्वर बोले- राहुल द्रविड़ के इस 'मास्टर स्ट्रोक' के कारण ही हमें जीत मिली

द्रविड़ ने अपने स्पीच में कहा,  'हमने स्पष्ट रूप से सही दिशा में रिजल्ट को खत्म किया, ये शानदार था, भले ही सही दिशा में हम इसे समाप्त नहीं करते. ये लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण थी. आप सभी ने शानदार किया.' कोच द्रविड़ ने अपने स्पीच में सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को खास बताया. उन्होंने कहा, 'यह व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के बारे में बात करने का समय नहीं है, हम इस बारे में अपनी बैठकों में बात करेंगे, जब हम हर चीज का विश्लेषण करेंगे. लेकिन जब आप पूरे मैच को देखें तो टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था, हमारी गेंदबाजी में बहुत सारे प्रदर्शन थे, शुरुआत में भी बल्लेबाजी करते हुए जाहिर तौर पर अंत में बल्लेबाजों ने इसे खत्म कर दिया, यह एक शानदार टीम प्रदर्शन था'.

Advertisement

भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में कोच की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ ने कहा कि, आपने एक चैंपियन की तरह मैदान पर क्रिकेट खेला है. मेजबान टीम पहला मैच हार गई थी, इसके बाद मुझे पता था कि टीम पर काफी दवाब होगा. आपने अपनी रणनीति को सही तरह से अंजाम दिया. मुझे आपपर गर्व है. द्रविड़ ने श्रीलंका की टीम की भी तारीफ की और कहा कि, 'हमें विपक्षी टीम का सम्मान करना होगा, उन्होंने पहला मैच हारने के बाद वापसी के लिए ,  हमने जीतने का एक रास्ता निकाल लिया.. आप सभी पर गर्व है, बहुत शानदार है यह.'

Advertisement

श्रीलंका में मिली जीत का जश्न टीम इंडिया ने इंग्लैंड में मनाया, विराट कोहली के रिएक्शन ने जीता दिल- Video

Advertisement

दीपक चाहर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर भारत को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाई. दीपक को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बल्लेबाजी के अलावा दीपक ने 2 विकेट भी लिए थे. दीपक और भुवी ने 8वें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी पर भारत को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bijapur जैसी साजिश का भंडाफोड़, Bihar में जवानों को उड़ाने की तैयारी में थे नक्सली?