Sl vs Ind: गौतम गंभीर श्रीलंका के सफाए से संतुष्ट नहीं, हेड कोच ने खिलाड़ियों से कर दी यह मांग

Sri Lanka vs India: श्रीलंका के 3-0 से सफाए के बाद फैंस और पंडितों के बीच हर ओर गौतम गंभीर और सूर्यकुमार की जमकर प्रशंसा हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर
पल्लेकेले:

Gautam Gambhir's demand form players:  टीम इंडिया ने मंगलवार को मेजबान श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ आखिरी टी20 मैच जीतकर मेजबानों का 3-0 से भले ही सफाया कर दिया हो, लेकिन नए हेड को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir's demand) इसके बावजूद संतुष्ट नहीं हैं. गौतम ने लंका के सफाए के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की, लेकिन उन्होंने टीम को साफ-साफ बता भी दिया कि वह क्या चाहते हैं. बारिश के कारण एक घंटे देर से शुरू हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 137 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 137 रन नहीं बना सकी. भारत ने सुपर ओवर में यह मैच जीता था. मैच के बाद गंभीर ने टीम की खासी प्रशंसा की, लेकिन साथ ही उन्होंने टीम से खास मांग भी कर डाली है.

IND vs SL 3rd T20I: 'गंभीर युग' का चौंकाने वाला आगाज, कोच की एक चाल ने बदल दिया पूरा मैच, ऐसी रणनीति देख मची खलबली 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ड्रेसिंग रूम में बातचीत का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें गंभीर ने कहा, ‘श्रृंखला में शानदार जीत के लिए सभी को बधाई. सूर्यकुमार को शानदार बल्लेबाजी और बेजोड़ कप्तानी के लिए बधाई. मैंने मैच शुरू होने से पहले कुछ कहा था और आप लोगों ने उस पर पूरी तरह से अमल किया. जब आप आखिर तक हार नहीं मानते तो उसका परिणाम ऐसा मिलता है.' उन्होंने कहा,‘इस तरह के मैच में अनुकूल परिणाम तभी हासिल होता है, जब आप प्रत्येक गेंद और प्रत्येक रन के लिए संघर्ष करना जारी रखते हैं. यह मैच उसका शानदार उदाहरण है.'

Advertisement

गंभीर ने इसके साथ ही टर्न लेती पिचों पर अपने खेल में लगातार सुधार करने की अपील की जिनमें विशेष कर बल्लेबाजों को अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा,‘हमें लगातार बेहतर बनने के लिए प्रयास जारी रखने होंगे. हमें अपने कौशल ने लगातार सुधार करना होगा क्योंकि हमें इस तरह के विकट पर और बेहतर बनने की जरूरत है. हमें सबसे पहले परिस्थितियों का जल्द से जल्द आंकलन करके उसके अनुसार खेलना होगा.'

Advertisement

साथ ही, गंभीर ने उन खिलाड़ियों से अपनी फिटनेस पर काम करते रहने का आग्रह किया जो शुक्रवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा,‘कुछ खिलाड़ी वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं, वह यह सुनिश्चित करें कि जब वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए वापसी करें, तो पूरी तरह से फिट रहें. अपने कौशल और फिटनेस को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है.'

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल और रियान पराग की 54 रन की साझेदारी करने के लिए प्रशंसा की जिससे भारत चुनौती पूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा. उन्होंने कहा,‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश की गई. परिस्थितियां काफी मुश्किल थी लेकिन शुरू में विकेट गंवाने के बाद शुभमन और पराग ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और अच्छी साझेदारी निभाई, वह शानदार था,'
 

Featured Video Of The Day
Indonesia Drug Case: इंडोनेशिया में 3 भारतीयों को मौत की सजा पर Delhi High Court का बड़ा आदेश!
Topics mentioned in this article