Sl vs Ind 1st ODI: भुवनेश्वर को मिली स्विंग, तो फैंस ने कुछ ऐसे किया सोशल मीडिया पर स्वागत

Sl vs Ind 1st ODI: श्रीलंका की धीमी पिच पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की स्विंग को देखकर सोशल मीडिया बाग-बाग हो गया..और दिल विराट कोहली का भी मचल रहा होगा कि उन्होंने भुवी को इंग्लैंड दौरे के लिए न लेकर कितनी बड़ी गलती की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sl vs Ind 1st ODI: भुवनेश्वर कुमार के समर्थकों ने फिर से उन्हें प्यार दिया है
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच कितने खासे लोकप्रिय हैं. जब भुवनेश्वर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में  जगह नहीं दी गयी थी, तो पूर्व क्रिकेटरो ने बहुत ही ज्यादा नारजागी दिखायी थी, तो वहीं बीच-बीच में फैंस ने सोशल मीडिया पर भुवी के लिए जोर-शोर से आवाज उठायी. भुवी भी इस बयान के साथ सामने आए कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. बहरहाल, अब जब लबे समय बाद भुवी को फैंस ने लंबे समय बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे (मैच रिपोर्ट) बॉलिंग करते देखा, तो सोशल मीडिया पर उनका जोरदार स्वागत हुआ और वह ट्रेंड करते नजर आए. जान लीजिए फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त ही. 

इस वजह से संजू सैमसन को आखिरी पलों में किया गया फाइनल XI से बाहर

यह बहुत ही पते की बात कही है इस फैन ने

फैंस को इन पिच पर मिल रही स्विंग दिख रही है. सोचिए कि इंग्लैंड में क्या होता

Advertisement

वनडे में कप्तानी करते ही शिखर धवन के नाम अनोखा कारनामा, 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

यह भी ट्रेंड कर रहा है कि ब्रैड हॉग ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में भुवी को अभी से डाल दिया है

Advertisement
Advertisement

यह फैन एक आंकड़े के साथ ही आया है. अब सच हितना है, यह देखना पड़ेगा.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar School के Teacher को बीच Class में जब IAS S Siddharth ने कर दिया Call, बुरा फंसा टीचर