SL vs ENG: हसरंगा की जादुयी गेंद पर बोल्ड हो हुए जेसन रॉय, OUT होने पर देखने लगे स्टंप- Video

SL vs ENG: श्रीलंका के ''मिस्ट्री'' गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को बोल्ड करने में सफलता हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेसन रॉय को जादूयी गेंद पर हसरंगा ने किया आउट

SL vs ENG: श्रीलंका के ''मिस्ट्री'' गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को बोल्ड करने में सफलता हासिल की. हसरंगा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें मिस्ट्री गेंदबाज माना जाता है. दरअसल जेसन रॉय को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होती है लेकिन वानिंदु हसरंगा ने अपनी रहस्यमयी गेंद से इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखा दी. इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओर में ही हसरंगा ने रॉय को बोल्ड कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. दऱअसल हसरंगा की गेंद पर रॉय बड़ा हवाई शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज ने अपने लेंथ  पर गेंद को टप्पा खिलाकर बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया. जेसन रॉय जब आउट हुए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि कैसे बोल्ड हो सकते हैं. रॉय आउट होने के बाद स्टंप को देखते नजर आए. 

T20 WC: न्यूजीलैंड से भी हारा भारत, अब ये 3 टीमें देंगी टक्कर, देखें शेड्यूल

इतना ही नहीं आउट होने के बाद रॉय काफी गुस्से में दिखे और पवेलियन जाने के कम्र में खुद पर भड़कते हुए भी देखे गए, आईसीसी ने इसका वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

T20 WC में भारत को मिल रही लगातार हार पर तेंदुलकर ने किया रिएक्ट, 'कहां हो रही है गलती', देखें Video

Advertisement

बता दें कि वानिंदु हसरंगा ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. हसरंगा वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बने थे. हसरंगा से पहले ऐसा अनोखा कमाल लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga),  तिषारा परेरा (Thisara Perera) और ब्रेट ली ने किया था. इसके अलावा हसरंगा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले ब्रेट ली और कर्टिस कैम्फर ने टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. 

Advertisement

हसरंगा ने तोड़ा तबरेज शम्सी का रिकॉर्ड

हसरंगा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने शम्सी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शम्सी और हसरंगा में चूहे- बिल्ली का खेल चल रहा है.

Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड और श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं. अबतक इस मैच से पहले तक इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं तो वहीं श्रीलंका को 3 मैच में केवल 1 मैच में ही जीत मिली है. सेमीफाइनल की रेस में इंग्लैंड आगे हैं लेकिन श्रीलंका को बने रहना है तो इस मैच को जीतने का हरसंभव कोशिश करनी होगी. 

VIDEO:  ​'बहाने नहीं, खराब खेले और हारे': T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान