साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बुरी खबर, नस्लवादी भेदभाव का दोषी- रिपोर्ट

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) को सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग ने खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ल के आधार पर भेदभाव करने का दोषी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका नस्लवादी भेदभाव का दोषी : रिपोर्ट

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) को सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग ने खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ल के आधार पर भेदभाव करने का दोषी बताया है. इस घटनाक्रम से देश के क्रिकेट में नया तूफान आने की आशंका है. आयोग के प्रमुख डुमिसा एन ने 235 पन्नों की अंतिम रिपोर्ट में सीएसए प्रशासन, पूर्व कप्तान और मौजूदा निदेशक ग्रीम स्मिथ , मौजूदा मुख्य कोच मार्क बाउचर और पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण का दोषी बताया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आयोग ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट में नस्ल और लिंग आधारित शिकायतों के निवारण के लिये स्थायी लोकपाल की नियुक्ति की सिफारिश की है. 

मैक्सवेल का धमाका, गेंदबाजों को जमकर कूटा, तूफानी शतक जड़ BBL में रच दिया यह बड़ा कारनामा- Video

यह मामला तब प्रकाश में आया जब बाउचर और पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स (Mark Boucher and Paul Adams) ने बताया कि एडम्स को साथी खिलाड़ियों द्वारा नस्लपरक उपनाम दिया गया था. आयोग ने बाउचर के 2012 में संन्यास लेने के बाद थामी सोलेकिले का चयन नहीं किये जाने पर भी चिंता जताते हुए इसे नस्लीय भेदभाव कहा.

Advertisement

टेस्ट में रिटायरमेंट लेने की अफवाहों पर Ravindra Jadeja ने किया रिएक्ट, बोले, 'नकली दोस्त ..'

Advertisement

वहीं दूसरी ओर ओर 2015 में भारत दौरे के दौरान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) पर भी नस्ल के आधार पर भेदभाव का आरोप लगा था. दअसल भारत दौरे के दौरान साउथ अफ्रीकी वनडे टीम में खाया जोंडो (Khaya Zondo) का भी चयन हुआ था लेकिन भारत के खिलाफ मैच में डीन एल्गर को उनकी जगह उतरा गया था, तब भी ऐसी खबरों को हवा दी गई थी. वैसे, एबी ने हमेशा ऐसी खबरों को गलत बताया है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal में BJP राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किस आधार पर कर रही है? | Khabron Ki Khabar