'गेंदबाज से पूछें तो पता चलेगा...', सर एलिस्टेयर कुक ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे महान ओपनर बल्लेबाज

Alastair Cook picks Top Opening Batsmen Of All Time: सर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो ऑल टाइम ग्रेट ओपनिंग बल्लेबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alastair Cook on Top Opening Batsmen Of All Time
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सर एलिस्टेयर कुक ने मैथ्यू हेडन को सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाज माना है
  • उन्होंने ग्रेम स्मिथ को दूसरे स्थान पर रखा है, खुद को तीसरे पर बताया।
  • हेडन ने 103 टेस्ट में 8625 रन, 30 शतक और 29 अर्धशतक बनाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Sir Alastair Cook picks Top Opening Batsmen Of All Time : इंग्लैंड के महान ओपनर बल्लेबाज रहे सर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो ऑल टाइम ग्रेट ओपनिंग बल्लेबाज मानते हैं. कुक ने सहवाग और तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है. पूर्व इंग्लैंड ओपनर बल्लेबाज ने ऑल टाइम ग्रेट ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का चुनाव किया है. सर एलिस्टेयर कुक ने ओवरलैप क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए टॉप 4 ऑल टाइम ग्रेट ओपनिंग बल्लेबाज का चुनाव किया है जिसमें उन्होंने टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को चुना है. 

कुक ने हेडन (Alastair Cook on Matthew Haydenको लेकर कहा, "मैंने हमेशा सोचा था कि हेडन सर्वश्रेष्ठ थे, मुझे लगता है कि मेरे लिए दूसरे नंबर के लिए ग्रीम स्मिथ होंगे. फिर सहवाग और मैं, मैं सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाजों की सूची में सबसे नीचे बैठकर काफी खुश हूं . लेकिन मुझे  ईमानदारी से लगता है कि हेडन टॉप होंगे, मैंने उन्हें देखा, उन्होंने शुरुआत में बहुत मामूली शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद  हेडन ने जो शुरू किया वह यह था कि, वह सात, वह सात, शतक मार रहे थे. तर्क के लिए यदि आप हर गेंदबाज से पूछें कि वे किसको गेंदबाजी करना कम पसंद करेंगे, तो वो हेडन  की ही मान लेंगे. 

Advertisement

मैथ्यू हेडन के टेस्ट करियर का बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 103 टेस्ट मैच में 8625 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 30 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है. वनडे में हेडन ने 6133 रन बनाए थे. वनडे में उनके नाम 10 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है. बतौर टेस्ट ओपनर हेडन ने 121 मैच में 8609 रन बनाए. जिसमें उनके नाम 30 शतक दर्ज है. इसके अलावा बतौर ओपनर हेडन ने 30 अर्धशतक जमाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War को लेकर NATO ने 3 देशों को दी चेतावनी | Breaking News | India | China | Brazil