भारत और गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज ने शुभमन गिल (Shubman Gill on relationship) अपने निजी जीवन को लेकर चल रही अफवाहों पर पहली बार सफाई दी है. गिल ने अपने रिश्तों को लेकर चल रही अफवाहों और चर्चाओं को हास्यास्पद करार दिया है. गिल ने एक हॉलीवुड पत्रकार से बातचीत करते हुए साफ किया कि वह पिछले तीन साल से सिंगल हैं. और उन्हें लेकर फैंस के बीच होने वाली चर्चा का उन पर कोई असर नहीं पड़ता.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में कहा, 'मैं पिछले तीन साल से सिंगल्स हैं. और मेरे साथ अलग-अलग लोगों के साथ रिश्तों के बारे में बहुत सारी अफवाएं और बातें चल रही हैं. कभी-कभी यह बहुत ही हास्यास्पद हो जाता है क्योंकि मैं अपने जीवन में किसी शख्स से मिला तक नहीं हूं. यह बहुत ही अजीब बात है.'
GT vs KKR: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, T20 में तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका
गुजरात के कप्तान ने कहा, 'क्रिकेट का बहुत ही व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्हें रिलेशनशिप जैसी बातों के लिए उन्हें बहुत ही कम समय मिल पाता है. हम साल में करीब 300 दिन सफर में ही रह. ऐसे में किसी के साथ रिश्ते में जरूरी समय देने के लिए समय नहीं ही मिल पाता.' इस बल्लेबाज ने मैचों के दौरान अलग-अलग सेलीब्रिटियों के साथ अपने नाम के साथ जोर-जोर से नारे लगाने के बारे में भी जवाब दिया.
गिल ने कहा, 'एक बार जब वह मैदान पर कदम रख देते हैं, तो वह मैच में इतनी गहराई से जुड़ जाते हैं कि उन्हें बमुश्किल ही दर्शकदीर्घा की आवाज सुनाई पड़ती है.' उन्होंने कहा, 'जब आप बल्लेबाजी करते हैं, तो आप ये आवाजें नहीं सुनते. आप पूरी तरह से एक अलग ही जोन में चले जाते हैं. आप खाली स्थान से रन बटोरने, गेंदबाजों और अगले शॉट के बारे में सोचते हैं. लेकिन फील्डिंग के दौरान बाउंड्री के नजदीक कभी-कभी फैंस की आवाजें सुनते हैं.'