"महेंद्र सिंह धोनी को अब रैना पर भरोसा नहीं रहा", जानिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने ऐसा क्यों कहा

रैना आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं जिसमें उन्होंने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाये.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
2008 से रैना चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं (दो बैन वाले सीजन छोड़कर)
नई दिल्ली:

जब से आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई है पहली बार सुरेश रैना (Suresh Raina) को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें बेंगलौर में होने वाले 2 दिन के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, इसके बाद ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनमें अपना विश्वास नहीं दिखाया. पूरे आईपीएल करियर में सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला बस उन दो सीजन को छोड़कर जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को बैन कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें-NZ vs SA : पहले ही दिन 95 रन पर ऑल आउट हुई अफ्रीका की टीम, मैट हेनरी ने झटके 7 विकेट

2020 में सुरेश रैना अपने निजी कारणों की वजह से आईपीएल का सीजन बीच में ही छोड़ कर आ गए थे जबकि 2021 आईपीएल उनके लिए ठीक नहीं रहा और आखिरी के कुछ मैच वे अपने घुटने की सर्जरी के चलते खेल भी नहीं पाए थे. न्यूजीलैंड के  पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने कहा कि मुझे लगता है उनको ना खरीदने के पीछे 2-3 कारण हो सकते हैं.

पहला उन्होंने बताया कि वे चेन्नई की टीम से यूएई (UAE) में अपना विश्वास खो चुके थे. इस बारे में काफी बातें हो चुकी हैं कि सभी को पता है. इसके अलावा धोनी का विश्वास भी शायह वे खो चुके हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए डोल ने कहा कि जब आप एक बार  विश्वास खो देते हैं तो फिर वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाता है. 

यह भी पढ़ें- तनवीर को एक ओवर में 4 छक्के मारने के बाद कटिंग ने किया गंदा इशारा, तनवीर ने भी लिया उसी अंदाज में बदला, देखें VIDEO

वैसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ कासी विश्वनाथन पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने लंबे समय से उनकी टीम की तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना की वर्तमान फॉर्म को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं खरीदा. रैना को नजरंदाज किये जाने पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की लेकिन विश्वनाथन ने कहा कि टीम संयोजन और फॉर्म को देखते हुए बायें हाथ का यह बल्लेबाज टीम में फिट नहीं बैठ रहा था. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि रैना अतीत में हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी था लेकिन वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह टीम में फिट नहीं बैठते थे. '' रैना आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं जिसमें उन्होंने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाये. नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. उन्होंने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये तय किया था.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव से पहले CM House को लेकर क्यों मचा है सियासी बवाल ? | Muqabala