IND vs ENG: 'कप्तान रोहित से मैं बस इतना...' टीम इंडिया की जीत के हीरो शुभमन गिल ने मैच के बाद जताई ये इच्छा

Shubman Gill on Rohit Sharma Captaincy IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने भारत के लिए 87 रनों की पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill on Rohit Sharma Captaincy

Shubman Gill on Rohit Sharma Captaincy IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 249 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय छह ओवर में 19 रन पर दो विकेट गवां चुका था तो शुभमन गिल केवल यही सोच रहे थे कि सकारात्मक रहें और बहुत अधिक जोखिम न लें. प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने ये सभी चीजें कीं, भारत के लिए 87 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जिससे भारत को विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड पर चार विकेट से जीत दिलाने में मदद मिली.

भारत मैच में करिश्माई विराट कोहली के बिना उतरा, जो दाहिने घुटने में दर्द के कारण उपलब्ध नहीं थे और उस समय यशस्वी जायसवाल (15) और रोहित शर्मा (2) को सस्ते में खोना बहुत मुश्किल था.

शुभमन गिल ने कहा, "मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि रोहित शर्मा भाई कैसे सोचते हैं और फिर मेरे पास जो भी इनपुट हैं, मैं उन्हें देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे इनपुट देने में संकोच न करने को कहा है."

Advertisement

गिल ने आगे कहा, "मैं सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं. इसमें तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत भूमिका थी. मेरा विचार यह था कि बहुत ज्यादा बैकफुट पर न जाएं और अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलें. जब कोई खिलाड़ी (अय्यर) इस तरह से आता है, तो विपक्षी टीम भी बैकफुट पर चली जाती है. उनके द्वारा लिए गए अच्छे फैसले ने भी मेरी मदद की।"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law केे खिलाफ Murshidabad में कैसे भड़की हिंसा, एक अफवाह बनी उपद्रव की वजह | West Bengal