Shubman Gill: गिल का सुपरमैन अंदाज़, उल्टा दौड़ लगाकर लपका बेन डकेट का कैच, वीडियो हुआ वायरल

Shubman Gill: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत को पहली सफलता दिलाई और बेन डकेट को 27 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ben Duckett Wicket

Shubman Gill Takes Ben Duckett Catch: इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इंग्लैंड के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ शानदार लय में बैटिंग कर रहे थे और टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश थी. जिसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत को पहली सफलता दिलाई और बेन डकेट (Ben Duckett Wicket) को 27 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. डकेट ने कुलदीप की गेंद पर हवा में शॉट खेलना चाहा और गेंद हवा में बहुत ऊपर गई और शुभमन गिल (Shubman Gill Takes Ben Duckett Catch) गेंद के पीछे दौर लगाते हुए शानदार ड्राइव के साथ सुपरमैन अंदाज़ में कैच को लपका.

भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा

इंग्लैंड प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Featured Video Of The Day
Bihar Election Latest News: “Tejashwi has failed! Tej Pratap said, he set his house on fire for the chair!”