सहवाग का 'सुपर फोर' एक तरफ, गिल की पारी एक तरफ, कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने भारतीय कप्तान

Shubman Gill rarest record: गिल की यह उपलब्धि बताती है कि यह कारनामा कितना बड़ा है, जिसमें सहवाग, सचिन सभी पीछे छूट गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill creates history: सहवाग को भी गिल के कारामे पर गर्व होगा
नयी दिल्ली:

Gill beats Sehwag: इसमें दो राय नहीं कि लीड्स में पहला टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन वीरवार को कई पहलुओं से ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़कर इस सीरीज को नई ऊंचाई प्रदान कर दी है. दोहरा शतक बनने के साथ ही गिल ने कुछ नए कारनामे किए, तो कुछ पुरानों पर पानी फेर दिया. और जैसे-जैसे भारतीय कप्तान की पारी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे गिल के बल्ले से नए कीर्तिमान भी बन रहे हैं. और एक बड़ा कारनामा गिल ने ऐसा किया जो सहवाग के 'सुपर फोर' से भी एक तरह से आगे निकल गया. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा चार बार टेस्ट में ढाई सौ या इससे ऊपर का स्कोर किया है.

शुभमन गिल का 'डबल  धमाका', कारनामा करने वाले 93 साल में सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान

इस वजह से गिल का आंकड़ा हो गया वीरू पर भारी

दूसरे दिन चाय से कुछ देर पहले जैसे ही गिल ने 250 के आंकड़े को छुआ, तो वह टेस्ट में ढाई सौ से ऊपर का स्कोर बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए. लेकिन सबसे बड़ा और इकलौता अंतर गिल और सहवाग के बीच यही है सहवाग ने अपने चारों ढाई सौ से ऊपर स्कोर भारतीय उपमहाद्वीप (भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान) की धरती पर बनाए, लेकिन इससे बाहर विदेशी धरती पर यह  कारनामा करने वाले गिल भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सचिन के नाम पर था, जिन्होंने साल 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नाबाद 241 रन बनाए थे. 

इन भारतीयों नाम भी है कारनामा, मगर...

भारत के लिए जहां सहवाग ने चार बार ढाई सौ से ऊपर रन बनाने का कारनामा किया है, तो वीरू के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, करुण नायर और विराट कोहली भी भी एक-एक बार ढाई से ऊपर का स्कोर बना चुके हैं, लेकिन इन सभी ने यह इकलौती उपलब्धि भारतीय उपमहाद्वीप में ही हासिल की है. इससे आप समझ सकते हैं कि शुभमन गिल का कारनामा अपने आप में कितना बड़ा है. यह बन चुका है और कहां जाकर रुकेगा, बस यही देखना बाकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh में 13 दिन में 15 जगह फटे बादल, हर जगह तबाही ही तबाही | Uttarakhand | Uttarkashi