5 Records Made In GT vs MI Match: आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में बीते शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ हुई. जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी की टीम 36 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल की, जो कुछ इस प्रकार हैं-
शुभमन गिल
बीते कल एमआई के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए गिल ने 27 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. जिसके साथ ही वह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1000 रन बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यही नहीं वह एक वेन्यू पर 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं. 20 पारियों में उन्होंने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1000 रन बनाए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
पिछले मुकाबले में जीटी के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए. जिसके साथ ही वह आईपीएल में 50 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक देश की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने 53 मैच खेले हैं. इस बीच 53 पारियों में उन्हें 34.55 की औसत से 51 विकेट हासिल हुई है.
साईं सुदर्शन
साईं सुदर्शन ने पिछले मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए कुल 41 गेंदों का सामना किया. इस बीच 153.66 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाने में कामयाब रहे. अपनी इस मूल्यवान पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह आईपीएल के इतिहास में 27 पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
सुदर्शन के बल्ले से शुरूआती 27 पारियों में 1171 रन निकले हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर शॉन मार्श का नाम आता है. जिन्होंने शुरुआती 27 पारियों में 1254 रन बनाए थे. सुदर्शन से पहले दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन काबिज थे. जिन्होंने 27 पारियों में 1071 रन बनाए थे. मगर अब वह तीसरे स्थान पर खिंसक गए हैं.
हार्दिक पंड्या
जीटी के खिलाफ जरुर बल्लेबाजी में हार्दिक पंड्या कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. मगर गेंदबाजी में उनका जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने चार ओवरों में 29 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. जिसके साथ ही वह बतौर कप्तान तेज गेंदबाज के रूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 24 सफलता प्राप्त की है.
रोहित शर्मा
बीते कल रोहित शर्मा (08) एक बार फिर सिंगल डिजिट में आउट हो गए. जिसके साथ ही वह आईपीएल में सर्वाधिक बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक वह 80 पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें- 'उनसे बेहतर ...', पाकिस्तान की उम्मीद हुआ करते थे बाबर आजम, लेकिन अब नहीं, पूर्व कप्तान के बयान से मची सनसनी