IND vs WI: शुभमन गिल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 47 सालों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

Shubman Gill Records, IND vs WI 1st Test Day 2: दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 91 गेंदें खेलीं. उन्होंने पारी के 56वें ​​ओवर में खैरी पियरे की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill Records, Ind vs WI 1st Test Day 2:, गिल का ऐतिहासिक कारनामा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल भारत में अपनी पहली टेस्ट पारी में 50 रन बनाने वाले पिछले 47 वर्षों के पहले भारतीय कप्तान हैं. .
  • गिल ने 91 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में यह उपलब्धि हासिल की.
  • गिल ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill record: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान कप्तान शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए. भले ही अपनी पारी को गिल शतक में तब्दील नहीं कर पाए लेकिन अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना  गए जिसे दुनिया याद रखेगी, गिल भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत में बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 50+ रन बनाने वाले पिछले 47 सालों में पहले भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले साल 1978 में अपना पहला टेस्ट कप्तान के तौर पर भारत में खेलते हुए सुनील गावस्कर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अब  2025 में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी

भारत में बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 50+ रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

  • 205 - सुनील गावस्कर Vs वेस्टइंडीज, वानखेड़े, 1978
  • 50 - शुभमन गिल Vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 2025

बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 50+ रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

बल्लेबाज रनबनामवेन्यूसाल
विजय हजारे62वेस्टइंडीजदिल्ली 1948
विजय हजारे164*इंग्लैंडदिल्ली1959
हेमू अधिकारी63वेस्टइंडीजदिल्ली1960
नारी कॉन्ट्रैक्टर62पाकिस्तानमुंबई1960
सुनील गावस्कर 205वेस्टइंडीजमुंबई1978
शुभमन गिल50वेस्टइंडीजअहमदाबाद2025

बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 91 गेंदें खेलीं. उन्होंने पारी के 56वें ​​ओवर में खैरी पियरे की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपना अर्धशतक पूरा करते ही गिल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ इस खास सूची में शामिल हो गए.

दरअसल, गिल शतक नहीं बना पाए और 57वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोस्टन चेज़ की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. इस साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ को पहली पारी में 162 रनों पर समेटने के बाद बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. 

दूसरी ओर केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोक दिया है. ये खबर लिखे जाने तक लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 218 रन बना लिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Akshay Kumar ने किया बड़ा खुलासा- 'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...'