GT vs DC: शुभमन गिल का टी-20 में तहलका, विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Shubman Gill record in T20: शुभमन गिल ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 93 रन की पारी खेली और कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill record vs Virat Kohli record in T20

Shubman Gill record : शुभमन गिल को क्यों विराट कोहली (Shubman Gill vs Virat Kohli) का उत्तारिधाकारी माना जाता है. इसका एक और उदाहरण आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 60वें मैच (DC vs GT) में दिखा, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में गिल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली. अपनी इस अर्धशतकीय पारी में गिल ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन गिल अब टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं. गिल ने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन 154 पारी में पूरा करने में सफलता हासिल की तो वहीं, कोहली ने टी-20 में 5000 रन 167 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. बता दें कि भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. राहुल ने केवल 143 पारी में 5000 टी-20 रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया था.

टी-20- में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज (Fastest Indians to 5,000 T20 runs)

143 पारी – केएल राहुल
154 पारी – शुभमन गिल*
167 पारी – विराट कोहली
173 पारी – सुरेश रैना

वहीं, ओवरऑल टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 132 पारी में इस कारनामें को टी20 में अंजाम दिया था. गिल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं 

टी-20- में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 5,000 T20 runs)

132 पारी - क्रिस गेल 
143 पारी - केएल राहुल 
144 पारी - शॉन मार्श 
144 पारी - डेवोन कॉनवे
145 पारी - बाबर आज़म 
154 पारी - शुभमन गिल*

Advertisement

बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और केएल राहुल के शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन बना पाने में सफल रही थी. वहीं, दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन 108 और गिल के 93 रन की नाबाद पारी के दम पर गुजरात मैच को 10 विकेट से जीतने में सफल हो गया. जीत के साथ ही गुजरात की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हो गई, 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yoga For Back Pain: कमर दर्द, पेट की चर्बी कम करने का रामबाण योगासन | Parsvottanasana | Fit India
Topics mentioned in this article