- भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हुआ.
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने शुरुआत में दो विकेट गंवाए.
- यशस्वी जायसवाल और करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की.
- शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे, यह उनका टेस्ट करियर का सातवां शतक है.
Shubman Gill and Ravindra Jadeja, India vs England, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहली दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम सुखद स्थिति में है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई टीम इंडिया की शुरुआत एजबेस्टन में कुछ खास नहीं हुई थी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज दो रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए थे. मगर उसके बाद क्रीज पर उतरे करुण नायर (31) और यशस्वी जायसवाल (87) के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी हुई. जिसके बदौलत भारतीय टीम शुरूआती झटके से उबरने में कामयाब रही. हालांकि, इसके बाद एक-एक कर कुछ अंतराल पर टीम को चार झटके और लगे. जिसके बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई. मगर आखिरी के पलों में कैप्टन शुभमन गिल (नाबाद 114) और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (नाबाद 41) ने छठवें विकेट के लिए 99 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी.
मैच के दौरान जब दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान उनके बीच कुछ दिलचस्प बातें हुई. जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की तरफ से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. सामने आए वीडियो में शुभमन गिल को कहते हुए सुना जा सकता है, 'आंखों ही आंखों में हाहा! आपके साथ मैं हूं.'
गिल ने पूरा किया अपने वनडे करियर का सातवां शतक
बर्मिंघम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. पहले दिन के स्टंप घोषित होने तक वह 216 गेंद में 52.77 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाकर नाबाद हैं. इस बीच उनके बल्ले से 12 चौके निकले हैं. फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि दूसरे दिन वह इस पारी को और लंबी लेकर जाएंगे.
अपने 23वें अर्धशतक के करीब जडेजा
वहीं रवींद्र जडेजा पहले दिन के समाप्ति तक 67 गेंद में 61.19 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाकर नाबाद हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके निकले हैं. दूसरे दिन वह नौ रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक पूरा कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि यह बल्लेबाज है यूथ ODI का किंग, महज 13 गेंदों में जड़ा है फिफ्टी