शुभमन गिल टी20 में किस स्थान पर करना चाहते हैं बल्लेबाजी? सुने उन्हीं की जुबानी, VIDEO

Shubman Gill press conference: शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किस स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, उसके बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill

Shubman Gill press conference: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के लिए शिरकत करते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा ने हमेशा पारी का आगाज किया, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली भी उनके जोड़ीदार के रूप में देखा गया. अब जब दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है तो टीम इंडिया के सामने एक बड़ी संकट आ खाड़ी हुई है. सवाल यह है कि भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब पारी का आगाज कौन करेगा? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिया है. 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल से जब इस बड़ी समस्या के बारे में बातचीत किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''मै भी ओपन ही करता हूं टी20 में. इसलिए मेरे हिसाब से ओपन ही करना चाहूंगा टी20 में.''

पत्रकार ने अगला सवाल किया कि मुंबई में हाल ही में विराट कोहली ने कहा कि प्रेशर और एक्सपटेशन ये दो चीजें सचिन तेंदुलकर के बाद मेरे और रोहित के कंधो पर आई. हम दोनों ने शायद उसे थोड़ा बहुत संभाला और आगे आगे बढ़ाया. उन दोनों खिलाड़ियों के बाद दुनिया अब आपको इस लिस्ट में सबसे आगे देखती है. तो क्या आप उसके लिए तैयार हैं? 

इसपर गिल ने जवाब देते हुए कहा, ''प्रेशर और एक्सपटेशन हमेशा रहता है. लेकिन विराट और रोहित भाई ने जो अचीव किया है... हर खिलाड़ी के अपने गोल होते हैं.''

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह और उथप्पा का धमाका, गुरकीरत ने दुनिया को चौंकाया, क्रिस गेल की टीम फिर हुई पस्त

Featured Video Of The Day
Raisen: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का Encounter, भागते समय लगी गोली | Breaking News | MP
Topics mentioned in this article