India vs Bangladesh: "मुझसे बड़ी गलती हो गई..." बांग्लादेश से मिली हार के बाद शतकवीर शुभमन गिल ने ऐसे किया रिएक्ट

Asia Cup Shubman Gill: बांग्लादेश के खिालफ शुभमन गिल ने 121 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shubman Gill IND vs BAN, शुभमन गिल ने किया रिएक्ट

Asia Cup Shubman Gill: एशिया कप  (Asia Cuo Super 4) के सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) ने 6 रन से हरा दिया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार 133 गेंद पर 121 रन की पारी खेली, गिल ने अपना पांचवां शतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे. बता दें कि गिल उस समय बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच कर लिए गए जब टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी. गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी दबाव में आ गई, यह कारण था कि आखिर में भारत लक्ष्य से 6 रन पीछे  रह गया. वैसे, भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. इस हार से भारत को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन भारतीय टीम के पास यह मैच भी जीतने का मौका था. बता दें कि मैच के बाद शतकवीर गिल ने अपनी गलती मानी है और कहा है कि उन्हें उस मौके पर इस तरह से आउट नहीं होना चाहिए था. 

शुभमन ने अपनी बात मैच के बाद रखते हुए कहा, "जब मैं वास्तव में आउट हुआ....मैंने  गलत अनुमान लगाया.  मुझे लगता है कि यह मेरी ओर से एक गलत अनुमान था. अगर मैंने वहां पर थोड़ी सामान्य बल्लेबाजी की होती और इतनी आक्रामक नहीं होती तो मुझे लगता है कि हमें लक्ष्य को हासिल करने में सफल रह सकते थे. लेकिन ये हमारे लिए सीख हैं. कभी-कभी आप स्थिति को गलत समझते हैं और मैंने भी वही किया....मुझे इससे सीखना होगा. यह हमारे लिए अंतिम नहीं था और हमें इससे सीखना चाहेंगे.”

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला

Advertisement

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने मुश्किल भरी परिस्थितियों में यादगार पारी खेली. एक छोर पर विकेट गिर रहे थे और गिल ने बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण के खिलाफ संभलकर खेलते हुए 44वें ओवर तक जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने 133 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े थे. अक्षर पटेल (34 गेंद में 42 रन) ने अंत में कुछ शानदार शॉट लगाकर भारत को जीत की दौड़ में बनाये रखा, लेकिन हार से नहीं बचा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Baramulla से Bhuj तक 26 स्थानों पर Drone Attack | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article