पहले सेंचुरी, फिर ये सुपर कैच! देखें Shubman Gill ने कैसे छीनी शतकवीर सिकंदर रजा से एक ऐतिहासिक जीत- Video

जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा ने 115 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने तीसरे मैच में 130 रन बनाए. इसलिए उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज में सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shubman Gill का सूपर कैच

ZIM vs IND 3rd ODI: युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए सोमवार का दिन शानदार गुजरा. 22 वर्षीय भारतीय ओपनर ने 130 की पारी खेलकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (Shubman Gill First Century) लगाया. गिल ने 97 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाकर 50 ओवर में भारत का स्कोर 289/8 पहुंचाने में मदद की. ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की. एक महीने पहले वो एक शतकीय पारी के बेहद करीब आए थे, जब पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने नाबाद 98 रन बनाए थे.

गिल ने हरारे में ना केवल बल्ले से तबाही मचाने का काम किया, बल्कि जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की विकेट लेने में भी नायक का रोल निभाया. रजा ने अपनी टीम के लिए शतक जड़ा दिया था और वो जिम्बाब्वे को भारत के खिलाफ सीरीज की पहली जीत की ओर ले जा रहे थे. 

मैच के 49वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर गिल ने एक शानदार डाइव लगाकर रजा को कैच किया और एकलौती जीत के उनके इरादों पर पानी फेर दिया. उस वक्त जिम्बाब्वे का स्कोर 275/9 पर था और वो जीत के काफी करीब थे. क्रीज पर जम चुके रजा को देखकर टीम ने अपनी जीत की आस जगा ली थी. पिछले दो मैचों में बूरे फॉर्म का शिकार पाकिस्तान में जन्में रजा ने तीसरे मैच में 115 रन की पारी खेली.  

इस तरह गिल ने पहले अपनी पारी से भारत को बड़ा टारगेट सेट करने में मदद की और फिर सुपर कैच लेकर टीम को जीत का सहरा सजाया. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच जिम्बाब्वे 13 रन से हार गई. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (India Zimbabwe ODI Series) को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

देखिए शुभमन गिल ने लिया का शानदार कैच

गिल के एक्स्ट्रा ऑर्डनरी प्रदर्शन के लिए उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज में सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. ये उनका लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. 

Advertisement

सानिया मिर्जा ने US Open से नाम लिया वापस, इंस्टाग्राम में पोस्ट कर बताई ये बड़ी वजह 

* Vinod Kambli के लिए जॉब ऑफर! महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने दिया इतने लाख महीने की नौकरी का ऑफर 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद गाजा लौट रहे फिलिस्तीनियों के घर बचे हैं?