ओवल में शुभमन गिल का डबल धमाल, सुनील गावस्कर का 'महारिकॉर्ड' तोड़कर रचा इतिहास

Shubman Gill Most Runs in Test Series: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill Most Runs in Test Series
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया
  • गिल ने 733 रन बनाकर सुनील गावस्कर के 1978-79 के 732 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है
  • गिल ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill Most Runs in Test Series: भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही गिल ने अपना खाता खोला, उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पहला रिकॉर्ड उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का बनाया. गिल के अब सीरीज में 733 रन हो गए हैं, जिससे उन्होंने सुनील गावस्कर के साल 1978-79 में बनाए गए 732 रनों को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था.

गिल ने दूसरा बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने सेना (SENA – साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में किसी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में दर्ज किया. गिल ने इंग्लैंड में एक सीरीज़ में 723 रन बनाने के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो गैरी सोबर्स के 722 रनों से अधिक है. सोबर्स ने यह कारनामा 1950 के दशक में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

इससे पहले गुरुवार को ओवल में खेले गए पाँचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड और भारत ने बराबरी का मुक़ाबला खेला. इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, लेकिन लंच तक मेहमान टीम का स्कोर 72/2 था क्योंकि भारी बारिश के कारण सत्र पाँच मिनट कम हो गया. घरेलू टीम ने पहला झटका तब दिया जब स्कोर 10-0 था. गस एटकिंसन ने ऑफ़ स्टंप के बाहर से गेंद को कट करते हुए यशस्वी जायसवाल को 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

Advertisement

साथी सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने क्रिस वोक्स की गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को अपने ऑफ़ स्टंप पर जड़ दिया जिससे भारत का स्कोर 38/2 हो गया. साईं सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद थे. पोप, बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं, जो कंधे में दर्द के कारण बाहर हैं और उनकी जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है. एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग ने भी गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन की जगह ली.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maulana का Dimple Yadav पर विवादित टिप्पणी से बवाल, Akhilesh की चुप्पी पर सवाल | Varchasv EP 4