श्रेयस अय्यर ने लिया केकेआर से बदला! ट्रॉफी जिताने के बाद भी कोलकाता ने अय्यर को क्यों था छोड़ा? जानिए

Shreyas Iyer, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 31st Match: आईपीएल 2024 का ट्रॉफी जिताने के बावजूद केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद स्टार खिलाड़ी ने पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम को केकेआर के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दिलाते हुए बदला ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 31st Match: कहते हैं किसी की कीमत का एहसास उसके जाने के बाद ही होता है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद एक सवाल सभी के जहन में था कि कोलकाता ने पिछले ही साल ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को क्यों छोड़ दिया. मंगलवार (15 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले के बाद यह सवाल केकेआर मैनेजमेंट और फैंस को फिर से चुभने लगा है , जहां अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने वो कर दिखाया जो आईपीएल में कभी नहीं हुआ.

सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का बनाया रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम महज 111 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद सभी को लगा कि कोलकाता की टीम यह मुकाबला बेहद ही आसानी से अपने नाम कर लेगा, लेकिन आईपीएल हमेशा फैंस को सरप्राइज करता है. श्रेयस अय्यर की दमदार कप्तानी और युजवेंद्र चहल की फिरकी के सामने केकेआर की टीम 15 ओवरों में महज 95 रनों पर ढेर हो गई. जिसके साथ ही पंजाब ने सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह कारनामा 2009 में चेन्नई ने किया था जब धोनी की टीम ने 116 रन बनाकर भी मैच अपने नाम कर लिया था. 

अव्वल रही है अय्यर की कप्तानी

श्रेयस अय्यर एक आक्रामक कप्तान माने जाते हैं. कम स्कोर होने के बावजूद कोलकाता के खिलाफ उन्होंने आक्रामक फील्ड प्लेसमेंट कर विकेट लेने पर जोर दिया जिससे पंजाब की टीम कोलकाता को ऑल-आउट कर सकी. आईपीएल में अय्यर एक बेहद सफल कप्तान रहे हैं. 2024 में उनकी कप्तानी में कोलकाता ने तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया था. श्रेयस के ही नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. 

Advertisement

कोलकाता ने अय्यर को क्यों छोड़ा?

अहम सवाल यह है कि पिछले ही साल कोलकाता को ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान को टीम ने रिटेन क्यों नहीं किया? केकेआर के ओनर वेंकी मैसूर ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मैनेजमेंट और श्रेयस के बीच रिटेंशन की कीमत को लेकर सहमति नहीं बनी. उनके मुताबिक अय्यर ने जिस धनराशि की मांग की थी वह उसे पूरा नहीं कर सकते थे. जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने ऑक्शन का रास्ता अपनाया और वह ऋषभ पंत के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा था.

Advertisement

चहल का चला जादू

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुल्लांपुर में फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने खेल का रुख पलट दिया. चहल की फिरकी का केकेआर के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. चहल ने चार ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए और आईपीएल में सबसे ज्यादा चार या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में सुनील नरेन की बराबरी की. दोनों के नाम अब आठ-आठ बार चार या चार से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा है. चहल की इस घातक गेंदबाजी ने कोलकाता को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. 

Advertisement

दिलचस्प हो रहा आईपीएल

आईपीएल 2025 में एक के बाद एक थ्रिलर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. मुंबई ने पहले दिल्ली के खिलाफ हारे हुए मैच को जीतकर सबको चौंका दिया. फिर धोनी ने लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवरों में खेल पलट दिया. आईपीएल का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि अभी तो लीग का आधा सफर बाकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हारी हुई बाजी को जीत में देखकर खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर 'VIDEO' मचा रहा है बवाल

Featured Video Of The Day
Agra Rape Case: पहले बच्‍ची को घर से उठा ले गया शख्‍स उसके बाद सुनसान जगह पर किया दुष्‍कर्म