IND vs ENG: 'मुझे कप्तान का फोन आया और...' श्रेयस अय्यर के तीन शब्द वाले पोस्ट से मची खलबली, बताया विराट की जगह कैसे मिला मौका

Shreyas Iyer on Rohit Sharma Getting Chance vs ENG in 1st ODI: विराट कोहली के कटक में होने वाले दूसरे वनडे के लिए फिट होने की संभावना के साथ, कप्तान रोहित को एक बड़ा फैसला लेना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer on Rohit Sharma Call

Shreyas Iyer on Getting Chance in Playing 11 vs ENG in 1st ODI: श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4 विकेट की जीत में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर अपनी सोच साफ कर दी. नंबर 4 पर खेलने उतरे अय्यर (Shreyas Iyer on Rohit Sharma) को सीरीज के पहले मैच में लगभग बेंच पर बैठा दिया गया था, लेकिन विराट कोहली की चोट ने टीम में उनकी जगह पक्की कर दी. मैच खत्म होने के बाद अय्यर  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो अब वायरल हो रहा है.

पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था. कोहली की अनुपस्थिति से पहले ही जायसवाल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. अपने लकी ब्रेक का पूरा फायदा उठाने के बाद अय्यर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रखना चाहते थे. अय्यर ने अपनी पारी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "इससे बेहतर कोई अहसास नहीं है."

Advertisement

मैच के बाद अय्यर ने खुलासा किया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें देर रात फोन करके बताया कि उन्हें खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि कोहली अपनी फिटनेस को लेकर 100 प्रतिशत तैयार नहीं हैं. अय्यर ने कहा, "यह मजेदार कहानी है." "मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था और सोच रहा था कि मैं अपनी रात को और बढ़ा सकता हूं, लेकिन फिर मुझे कप्तान का फोन आया और कहा कि मैं खेल सकता हूं क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है. और फिर मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया और तुरंत सो गया."

जब उनसे पूछा गया कि मूल योजना में जायसवाल को उनसे पहले मौका दिया गया, तो अय्यर ने चतुराई से विवाद को जन्म देने से बचा लिया. उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि आप मुझसे क्या कहना चाहते हैं, लेकिन मैं इसे कम महत्वपूर्ण रखूंगा और इस पल यानि आज की जीत का आनंद लूंगा." विराट कोहली के कटक में होने वाले दूसरे वनडे के लिए फिट होने की संभावना के साथ, कप्तान रोहित को एक बड़ा फैसला लेना है.

(ANI इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Badass Ravikumar Review: फ़िल्म कारोबार विशेषज्ञ Girish Wankhede ने समझाया बैडऐस रवि कुमार का गणित