'मुझे अपनी दुआओं में...', श्रेयस अय्यर ने खुद तोड़ी चुप्पी, हेल्थ पर दिया पहली बार अपडेट

Shreyas Iyer Makes First Statement After Horrific Injury: श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के दौरान अपने शुभचिंतकों के समर्थन के लिए आभार जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच पकड़ते समय गंभीर चोटिल हुए थे
  • जांच में श्रेयस अय्यर को स्प्लीन में गहरी चोट के साथ आंतरिक रक्तस्राव भी होने की पुष्टि हुई थी
  • बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की चोट की तुरंत पहचान कर इलाज के बाद उनकी स्थिति अब स्थिर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shreyas Iyer Makes First Statement After Horrific Injury: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के दौरान अपने शुभचिंतकों के समर्थन के लिए आभार जताया है. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लपकने की कोशिश में चोटिल हुए थे. जांच में पता चला कि उन्हें 'स्प्लीन' में गहरी चोट आई है. श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, 'मैं अभी रिकवरी के प्रोसेस में हूं. हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहा हूं. मुझे मिली शुभकामनाओं और समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मुझे अपनी दुआओं में रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'

25 अक्टूबर को श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लपकने के बाद मैदान पर गिर पड़े थे। इसके बाद अय्यर दर्द से छटपटाते नजर आए. तुरंत अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई. शुरुआत में इसे पसलियों की चोट माना जा रहा था, लेकिन बाद में इसकी गंभीरता पता लगने पर उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, 'श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ था. चोट की तुरंत पहचान कर ली गई. इलाज के बाद रक्तस्राव तुरंत बंद हो गया.' बयान में कहा गया, 'अय्यर की हालत अब स्थिर है, उन्हें निगरानी में रखा गया है. मंगलवार को दोबारा किए गए स्कैन में उनकी इंजरी में काफी सुधार नजर आया है. बोर्ड की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से, उनकी रिकवरी पर नजर रखेगी.'

श्रेयस अय्यर ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 11 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने एडिलेड में 61 रन की पारी खेली. तीसरे मुकाबले में वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. इस सीरीज के साथ अय्यर ने आईसीसी पुरुष वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक पायदान का सुधार करते हुए 9वें स्थान हासिल कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer: क्या अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले सीरीज से बाहर हो गए श्रेयस अय्यर? हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Chhath का त्योहार... बिहार में आर-पार! Modi Vs Rahul, बिहार में टक्कर फुल!
Topics mentioned in this article