Shreyas Iyer: केकेआर से हुई छुट्टी तो किस टीम में जा सकते हैं श्रेयस अय्यर? हाथों हाथ लेंगी ये 3 टीमें

Shreyas Iyer, IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से अगर श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं तो ये 3 टीमें उन्हें हाथों हाथ लेने के लिए तैयार रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer, IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जरुर उन्होंने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी को खिताब दिलाई थी, लेकिन फिलहाल के लिए अय्यर के नाम पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है. इसके पीछे की वजह फ्रेंचाइजी अपने पर्स में खूब सारे पैसे बचाकर रखना चाहती है. जिससे ऑक्शन के दौरान वह दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों को शामिल कर सके. जिसकी उसे चाहत है. 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्रेयस अय्यर अगर आगामी नीलामी में उतरते हैं तो उनके ऊपर केकेआर के साथ-साथ कई अन्य टीमों की भी नजर रहेगी. ऐसे में अगर बात करें उन 3 चुनिंदा टीमों के बारे में जो आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रेयस अय्यर को अपने बेड़े में शामिल कर सकती हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

दिल्ली कैपिटल्स

खास लिस्ट में सबसे पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स का आता है. केकेआर के बेड़े में जाने से पूर्व अय्यर दिल्ली की टीम का ही हिस्सा थे. यहां बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन भी सराहनीय था. इसके अलावा खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि आगामी सीजन से पूर्व पंत टीम का साथ छोड़ सकते हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो फ्रेंचाइजी को एक बेहतर कप्तान की जरूरत होगी और वह कमी हर तरीके से अय्यर पूरी करने की क्षमता रखते हैं. 

मुंबई इंडियंस

श्रेयस अय्यर आगामी सीजन में अगर मुंबई इंडियंस की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. क्योंकि वह मुंबई से ही ताल्लुख रखते हैं और फ्रेंचाइजी कई बार उनको न खरीदने का मलाल भी जता चुकी है. ऐसे में इस बार जब वह नीलामी पर उतरेंगे तो एमआई की नजर भी उनके उपर रहेगी. फ्रेंचाइजी को नंबर 4 पर उनके जैसा बल्लेबाज भी कहीं नहीं मिलेगा. 

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु 

खास लिस्ट में तीसरा नाम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु का आता है. टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस की उम्र 40 साल हो गई है. ऐसे में बेहद ही कम संभावना नजर आ रही है कि फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए उन्हें सपने साथ जोड़ने वाली है. डू प्लेसिस के बाहर होते ही टीम को एक कप्तान की जरूरत होगी. यह कमी अय्यर पूरी कर सकते हैं. यही नहीं कोहली और राहुल के ओपनिंग करने के बाद वह टीम एक लिए तीसरे क्रम पर एक बेहतरीन बल्लेबाज भी साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL Retention 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने अगर इस खिलाड़ी को छोड़ा तो आईपीएल इतिहास की होगी उसकी सबसे बड़ी भूल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में कैसे Congress इंडिया ब्लॉक में ही अलग-थलग पड़ गई है?
Topics mentioned in this article