एशिया कप से चूके श्रेयस अय्यर बने इंडिया-ए के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभालेंगे जिम्मेदारी

Shreyas Iyer India A Captain: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को BCCI ने बनाया टीम का कप्तान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में जगह नहीं मिलने के बाद भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
  • भारत-ए टीम 16 सितंबर से लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी.
  • ध्रुव जुरेल को भारत-ए टीम का उपकप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shreyas Iyer Captain, India A vs Australia A: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके श्रेयस अय्यर को  ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इंडिया ए 16 सितंबर से लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. वहीं ध्रुव जुरेल उप-कप्तान होंगे. श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर कई दिग्गजों  ने हैरानी जताई थी. स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में भी उनका नाम नहीं था. वहीं, दलीप ट्रॉफी में 184 रन की शतकीय पारी खेलने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है.

भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस दौरे पर टीम इंडिया में शामिल कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आयुष बडोनी, साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे. वह पहले मुकाबले के बाद टीम में शामिल दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे. 

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 16 सितंबर से दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि 23-26 सितंबर के बीच अगला मैच भी इसी मैदान पर खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमें 30 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को सीरीज के शेष दो मैच आयोजित होंगे.

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच टेस्ट-वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

  • 16-19 सितंबर: पहला अनाधिकारिक टेस्ट (इकाना स्टेडियम, लखनऊ)
  • 23-26 सितंबर: दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट (इकाना स्टेडियम, लखनऊ)
  • 30 सितंबर: पहला अनाधिकारिक वनडे (ग्रीन पार्क, कानपुर)
  • 3 सितंबर: दूसरा अनाधिकारिक वनडे (ग्रीन पार्क, कानपुर)
  • 5 सितंबर: तीसरा अनाधिकारिक वनडे (ग्रीन पार्क, कानपुर)

चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारत-ए की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर.

यह भी पढ़ें: जो रूट ने अब वनडे में मचाया तहलका, इयोन मोर्गन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ हासिल किया खास मुकाम

यह भी पढ़ें: ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, 27 साल बाद वनडे में मिली कामयाबी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में सुरंग में छिपा था Gold और Cash? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article