Shreyas Iyer: IPL के बीच श्रेयस अय्यर का धमाका, दूसरी बार इस अवॉर्ड को किया अपने नाम

Shreyas Iyer Named The ICC Player Of The Month March: श्रेयस अय्यर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से मार्च महीने में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Named The ICC Player Of The Month March: श्रेयस अय्यर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से खास तोहफा दिया गया है. पिछले माह संपन्न हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के खास सम्मान से नवाजा गया है. प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारतीय स्टार की भिड़ंत न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र के साथ थी. मगर अय्यर इन दोंनो खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे. 

श्रेयस अय्यर दूसरी बार बने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

यह पहली मर्तबा नहीं है जब श्रेयस अय्यर को आईसीसी की तरफ से 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड दिया गया है. इससे पहले भी इस खास अवॉर्ड को वह अपने नाम कर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाज ने दो बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है. 

अय्यर के अलावा भारत की तरफ से शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भी दो या दो अधिक बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. मार्च में जहां अय्यर ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पर कब्जा जमाया है. वहीं फरवरी माह के लिए गिल को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला था. इस तरह पिछले दो माह से भारतीय खिलाड़ियों का ही 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के अवॉर्ड पर कब्जा है.

Advertisement

'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने के बाद श्रेयस अय्यर का बयान 

'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मार्च महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुने जाने के बाद खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान वास्तव में बेहद खास है. इस पल को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देना हर क्रिकेटर का सपना होता है. मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के अटूट समर्थन और विश्वास का आभारी हूं.'

श्रेयस अय्यर ने मार्च में 57.33 की औसत से बनाए थे रन 

बात करें बीते माह मार्च में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से तीन वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच तीन पारियों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाने में कामयाब हुए थे. लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 79, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 48 रन बनाए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: संजीव गोयनका ने कभी धोनी की सरेआम की थी बेइज्जती, अब माही के साथ दिखा अलग रूप, फैंस को पच नहीं रही बात
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana: Sirsa में पाकिस्तानी हमले की कोशिश नाकाम, खेतों में मिले Missile के टुकड़े |Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article