Shreyas Iyer Clean Bowled by Her Mother: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर की बालकनी में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो में श्रेयस अय्यर को गेंद फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी मां हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस पहली गेंद को अच्छे अंदाज में खेलते हैं, लेकिन दूसरी ही गेंद पर चूक जाते हैं. गेंद उनके बैट से मिस हो जाती है और सीधे स्टंप्स की ओर जाती दिखाई देती है. अगर सामने विकेट होते, तो श्रेयस अय्यर निश्चित रूप से क्लीन बोल्ड हो जाते.
सोशल मीडिया यूजर्स इस मजेदार पल पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई फैन्स मजाक में लिख रहे हैं कि "श्रेयस अय्यर को मां की गेंदबाज़ी के आगे भी टिकना मुश्किल हो रहा है", तो कुछ लोग कह रहे हैं, "मां ने भी बता दिया कि डॉट बॉल डालना कोई आसान काम नहीं."
इस वीडियो ने क्रिकेट फैन्स को खिचाई करने का अच्छा मौका दिया है. एक ओर जहां फैंस इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कई लोग इसे एक प्यारा पल भी बता रहे हैं. श्रेयस अय्यर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.