Women Asia Cup 2024: कैसे जीतेगी टीम इंडिया? जिसने पाकिस्तानियों को पिलाया पानी, वहीं टूर्नामेंट से हुई बाहर

Shreyanka Patil Ruled Out Women Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 के अभियान में भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल उंगली में फ्रेक्चर होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shreyanka Patil

Shreyanka Patil Ruled Out Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम को अपने महिला एशिया कप 2024 के अभियान में बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल उंगली में फ्रेक्चर होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं. पाटिल ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. टीम के लिए उन्होंने पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ कुल 3.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन खर्च कर 2 अहम विकेट चटकाए थे. पाटिल की शिकार विपक्षी टीम की कप्तान निदा डार समेत सादिया इकबाल बनी थीं. 

भारतीय महिला खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में आज (21 जुलाई) यूएई का सामना करना है. उससे पहले पाटिल का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है. 21 वर्षीय श्रेयंका पाटिल को यह चोट पाकिस्तान के खिलाफ कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि यह चोट उनके बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में आई है. 

पाकिस्तान के खिलाफ जब श्रेयंका को लगी. उस दौरान दर्द के बावजूद उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी करना जारी रखा और टीम को जीताकर ही वापिस लौटीं. इससे पहले जारी साल में ही वह महिला आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए शिरकत करते समय चोटिल हो गई थीं. उस दौरान उन्हें बाएं हाथ में हल्का फ्रेक्चर आया था. 

Advertisement

एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक श्रेयंका के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम ने चोटिल महिला खिलाड़ी की जगह 26 वर्षीय स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया है. महिला आईपीएल के दौरान कंवर को गुजरात जाएंट्स के लिए खेलते हुए देखा गे था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या को क्यों नहीं मिली कप्तानी? सबका जवाब देंगे गंभीर और अगरकर, प्रेस कॉन्फ्रेंस की तारीख आई सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों पर क्यों हो रही धर्म पर सियासत? |Muqabla