Sania Mirza & Shoaib Malik : तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बर्थडे पर उनके विश किया है. शोएब ने जन्मदिन की बधाई देकर उन सभी अटकलों को विराम लगाने की कोशिश की है जो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी थी. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब ने सानिया को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. बता दें कि इसके अलावा इन्हीं तालाक की खबरों के बीच सानिया और शोएब एक टॉक शो को लेकर भी आ रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो भी खबरें आई वो इस शो के लिए ही थी. जिससे शो को ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी मिल सके. बता दें कि तालाक की खबरों के दौरान दोनों ने कभी भी सोशल मीडिया पर या फिर मीडिया में इस बारे में बात नहीं की थी.
'शोएब ने सानिया के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, आपको जन्मदिन मुबारक हो सानिया, आपकी बहुत स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना! दिन का भरपूर आनंद उठाएं.'
इसके अलावा सानिया महिला युगल में पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी रह चुकी हैं, उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग 27 थी. उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन महिला युगल और मिश्रित युगल खिताब जीता और फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब भी जीतने में सफल रही थी. वहीं, दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किए जाने शोएब काफी निराश भी थे. यही नहीं, कई पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों ने भी शोएब को पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किए जाने की आलोचना की थी.
वैसे, पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, जहां इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 का खिताब जीत लिया था.
स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल