शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अख्तर ने पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi's T20 WC final injury) पर निशाना साधा है. एक इंटरव्यू में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने शाहीन को लेकर कहा है कि 2022 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में चोट के कारण पूरा ओवर नहीं करना सबसे खराब फैसले में से एक हैं. पाकिस्तान के सुनो टीवी पर इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि, 'टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैं अगर अफरीदी की जगह होता तो कभी भी घुटने के दर्द के कारण पूरा ओवर करने से खुद को नहीं रोकता, घुटने तो बाद में ठीक हो सकते थे लेकिन देश के लिए विश्व कप जीतना वो खिलाड़ी के करियर में एक से दो बार ही आते हैं.'
पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, मैं उसकी जगह होता तो मर जाता लेकिन मैं गेंदबाजी करता, देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हुए मैं अपनी गेंदबाजी हर हाल में पूरा करता, अख्तर ने कहा कि, वो 12 मिनट, वो बारह गेंद, उन 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्टार बन जाता, मैं नेशनल हीरो बन जाता. मैं एक बॉल करता आकर गिरता मेरा घुटना टूटता। मेरे मुंह से खून आ रहा होता लेकिन फिर भी मैं खड़ा होता.'
शोएब अख्तर ने आगे 'मैं इंजेक्शन लगवाकर घुटने को सुन्न करता फिर गेंदबाजी करता, लोग कहते हैं आपका घुटना खत्म हो जाएगा, मर जाओगे तुम, मैं कहता मर जाना बेहतर है लेकिन वर्ल्ड कप हाथ से नहीं जाना चाहिए.'
बता दें कि फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शाहीन ने 2.1 ओवर की गेंदबाजी की थी. लेकिन फिर घुटने के दर्द के बाद वो पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. शाहीन के अचानक से मैदान से बाहर होने से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ था और इंग्लैंड टी-20 का एक बार फिर विश्व विजेता बन गया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi