Shoaib Akhtar on Babar Azam PAK vs SA: कामरान गुलाम और शाहीन अफरीदी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूलैंड्स में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और सीरीज का आखिरी मैच रविवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. एशियाई टीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान (80), बाबर आजम (73) और कामरान गुलाम (63) के अर्धशतकों की बदौलत 329 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन शाहीन अफरीदी (4/47) और नसीम शाह (3/37) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की.
शोएब अख्तर ने बाबर आज़म को दी ये सलाह
बाबर आज़म के फॉर्म को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने कहा की शायद बाबर के लिए अच्छा होता की वो अफ्रीका के खिलाफ भी आराम करते और बड़े मुकाबले के लिए आते, आराम करके मेन्टल हेल्थ को अपने ध्यान में रखते. हर चीज़ मेन्टल हेल्थ से कण्ट्रोल होता है. आप फ्लॉप होते है फेल होते हैं कोई बात नहीं उठ कर टक्कर मारे. बाबर को कितना क्रिटिसाइज करना है बस कर दो, कुछ आपका अपना कसूर भी है.
ये बात फैक्ट है ऐसी क्रिकेट ही ना खेलो की आप इस नतीजे पर पहुंचो. अब आप पहुँच गए तो निकलना भी आपको ही है कोई और तीसरा विकल्प नहीं है, मैं ये नहीं कह रहा की टीम से ड्राप हो जायेंगे. विकल्प ये है की आप एक बार और दुनिया को बताओ की आप बेस्ट क्यों थे.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमे 2 मुकाबले ऐसे रहे जिनमे पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके बाद वनडे सीरीज के आगाज़ के साथ ही पाकिस्तान टीम ने अपना गियर बदला और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दो मुकाबला अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. बाबर आज़म के फॉर्म की बात करें तो दो टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से मात्र 31 रन ही आये जो उनके कद के हिसाब से बहुत भी मामूली प्रदर्शन है. इसके बाद बाबर आज़म ने अब तक अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे में कुल 96 रन बनाये है.