'विराट कोहली से बात ही नहीं करनी है, धक्के-धुक्के देने हैं...', शोएब अख्तर के बयान से मची सनसनी

Shoaib Akhtar Big Statement: शोएब अख्तर का कहना है विराट कोहली से बात ही नहीं करनी है. उन्हें बस धक्के-मुक्के देने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने के लिए एक खास रणनीति बताई है, जिसमें उन्होंने फोकस भटकाने की सलाह दी है.
  • अख्तर ने कहा कि कोहली से सीधे मुकाबला करने की बजाय उन्हें मानसिक रूप से व्यस्त रखना चाहिए ताकि उनका ध्यान बल्लेबाजी से हटे.
  • शोएब अख्तर वर्तमान में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टीवी चैनलों पर एक्सपर्ट के रूप में तथा अपने यूट्यूब चैनल पर अपने विचार साझा करते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shoaib Akhtar Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. युवा खिलाड़ियों का हमेशा से सपना रहा है कि वह इस स्टार खिलाड़ी का एक बार विकेट हासिल करें. हालांकि, कोहली को आउट करना युवाओं के ही नहीं, बल्कि अनुभवी खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी चुनौती रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ऐसी ही तरकीब सुझाई है. जिससे मौजूदा गेंदबाज किंग कोहली को अपने जाल में फंसा सकते हैं. 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने एक खास चर्चा के दौरान कहा था, 'विराट कोहली से सीधे सीधे बात ही नहीं करनी है, धक्के-धुक्के ही देने है उसको.'

अब आप सोच रहे होंगे कि दुनिया का इतना बड़ा खिलाड़ी कैसे ऐसी अनर्गल बातें कर सकता है. मगर ये सच है. हालांकि, उन्होंने जलन बस नहीं बल्कि भारतीय स्टार को जल्द से जल्द पवेलियन लौटाने के लिए अपना प्लान बताया था.

शोएब अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'फोकस हटाओ उसका... उसका फोकस हटाओ. उसको बिजी करो. अगर वो बल्लेबाजी में बिजी हुआ तो मैच जीता देगा. उसे अपने साथ बिजी करो.'

आपको बता दें कि शोएब अख्तर मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और टीवी चैनलों पर एक्सपर्ट के तौर पर नजर आते हैं. यही नहीं उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. जहां वह मैचों को लेकर अपना विचार साझा करते हुए नजर आते हैं.

वहीं विराट कोहली भी क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट और सबसे छोटे प्रारूप टी20 को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, वनडे प्रारूप में वह अब भी सक्रिय हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में भी जलवा बिखरते हुए देखा जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अपने बेटे को बताऊंगा...', लॉर्ड्स में कैसे मिला 'फिफर'? बुमराह ने 'क्रिकेट के मक्का' का खोल दिया राज

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: मंदिर में घुसे चोर..बिना आभूषण के लौटे, घटना CCTV में कैद | News Headquarter
Topics mentioned in this article