पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने के लिए एक खास रणनीति बताई है, जिसमें उन्होंने फोकस भटकाने की सलाह दी है. अख्तर ने कहा कि कोहली से सीधे मुकाबला करने की बजाय उन्हें मानसिक रूप से व्यस्त रखना चाहिए ताकि उनका ध्यान बल्लेबाजी से हटे. शोएब अख्तर वर्तमान में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टीवी चैनलों पर एक्सपर्ट के रूप में तथा अपने यूट्यूब चैनल पर अपने विचार साझा करते हैं.