Shoaib Akhtar Miss This Player in Indian Team: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गांगुली के बिना टीम इंडिया अधूरी नजर आती है. शोएब अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दादा' आप कमाल के हैं. आपके बिना भारतीय क्रिकेट अधूरा है. गांगुली की कप्तानी के दौरान भारत ने विदेशों में कई बड़ी जीत हासिल की और भारतीय क्रिकेट को आक्रामकता की नई पहचान मिली.
भारत-पाक मुकाबले पर गांगुली के बयान वाले वीडियो को अख्तर ने किया पोस्ट
सौरव गांगुली ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के ऐतिहासिक मुकाबलों पर एक वीडियो में कहा था कि, "लोग कहते थे कि ये मैच फ्रेंडशिप टूर की तरह होते थे, लेकिन जब सामने से शोएब अख्तर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते थे, तो वो दोस्ती कहां दिखती थी?" गांगुली का यह बयान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को दिखाता है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा से हाई-वोल्टेज होते आए हैं, जहां हर खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंक देते है.
शोएब अख्तर और सौरव गांगुली के बीच मैदान पर कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले. अख्तर की रफ्तार और गांगुली की बेहतरीन बल्लेबाजी का मुकाबला क्रिकेट फैंस को हमेशा रोमांचित करता था. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान भी गहरा था.
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. 19 दिनों तक चलने वाले इस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान 15 मुकाबले खेले जाएंगे.
भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत दुबई में 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
- 20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
- 23 फरवरी, रविवार, बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
- 2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे