'मैं उसको छोडूंगा नहीं..', जब शोएब अख्तर और बाबर आजम का हुआ था आमना-सामना, इस हरकत से भड़क गए थे अख्तर

Shoaib Akhtar Babar Azam: हाल के समय में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी और कप्तानी की खूब आलोचना कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बाबर आजम को लेकर फिर से बोले शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar Babar Azam: हाल के समय में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी और कप्तानी की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, अब अख्तर ने बाबर को लेकर एक दिलचस्प घटना शेयर किया है जिसकी चर्चा हो रही है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तानी चैनल सुनो न्यूज पर बाबर को लेकर बात की और कहा कि, एक समय उनका और बाबर का नेट पर अभ्यास करते हुए सामना-सामना हुआ था. 

दरअसल, अख्तर ने कहा कि, पहली बार मैंने नेट पर बाबर को गेंदबाजी की थी, मैंने बाबर से कहा था कि वो मेरी गेंदों पर स्टेट ड्राइव मारने की कोशिश न करें, मैंने उसे चेतावनी दी थी. लेकिन यह उसका नेचुरल गेम था. उसने मेरी गेंदों पर स्टेट ड्राइव और कवर ड्राइव लगाना शुरू कर दिया था. मेरी चेतावनी देने के बाद भी उसने शॉट मारना बंद नहीं दिया, जिसके बाद मैंने सोचा 'मैं उसे छोडूंगा नहीं..' मुझे गुस्सा होता देख मुदस्सर भाई ने बाबर से कहा था, 'बाहर आ जाओ वरना यह आपको बॉल मार देगा.'

वहीं, अख्तर ने बाबर की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. शोएब ने कहा कि बाबर की कप्तानी अच्छी नहीं है. कप्तानी करने से वह खुद को दबाव में ला रहा है. वह फ्री होकर नहीं खेल पा रहा है, पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज ने ये भी कहा कि इस समय बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और शादाब खान को पाकिस्तान का नया कप्तान बना देना चाहिए. 

वहीं, बाबर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. बाबर का पीएसएल में भी औसत परफॉर्मेंस देखने को मिला है. अबतक बाबर ने 6 मैच में केवल 178 रन बनाए हैं. पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा रन इस समय मोहम्मद रिजवान के नाम है. रिजवान ने कुल 388 रन अबतक 7 पारियों में बना चुके हैं. 
--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Stubble Burning में सबसे ऊपर क्यों Madhya Pradesh ? क्या मिल गया है पराली जलाने का समाधान ?
Topics mentioned in this article