Shoaib Akhtar on Indian Team: चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final, IND vs NZ) में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया और भारतीय टीम को बधाई दी. अख्तर ने अपने यू-्ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, "बेस्ट टीम खिताब जीतने में सफल रही. 2000 से लेकर अबतक भारतीय टीम में काफी बदलाव आया है. गांगुली की कप्तानी, धोनी की कप्तानी और अब रोहित की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता है".
अख्तर ने आगे कहा कि, "टूर्नामेंट में भारत को लेकर बात की जा रही थी कि उन्होंने अपने सभी मैच दुबई में खेले, जिससे भारत को फायदा मिला है लेकिन आपको यह मानना होगा कि भारत एक बेस्ट टीम थी. जिसके कारण इस टीम ने खिताब जीता है. भारतीय टीम ने पूरी दुनिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. " (Shoaib Akhtar reaction viral After India Wins Champions Trophy)
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि, मैं तो चाह रहा था कि भारत 2023 का वर्ल्ड कप भी जीते लेकिन भारत विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया था, लेकिन अब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. मुझे बड़ी खुशी है. एक बेहतरीन टीम ने खिताब जीता है, इसमें कोई शक नहीं है.
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने आगे कहा, " भारत ने क्रिकेट शानदार खेली. भारत इस जीत को डिजर्व करता है. भारत ने अपने दम पर खिताब जीता है ,एक महान टीम है. उनके बेंच स्ट्रेंथ शानदार हैं. हर लेवल पर टीम बेहतरीन है. ये आपको मानना होगा. उनकी रणनीति शानदार रही है. उनके देश में क्रिकेट के हर लेवल पर काम किया जा रहा है. टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप है, उनकी बल्लेबाजी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें पकड़ पाना मुश्किल है. भारत के पास बेहतरीन स्पिनर हैं. भारत को बहुत मुबारक हो, आपने अच्छी क्रिकेट खेली है."
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार थी. रोहित ने कप्तान के तौर पर क्या कमाल की पारी खेली है. एक लीडर ऐसा ही होना चाहिए. पहले पाकिस्तान भी ऐसा खेलती थी लेकिन दुर्भाग्य से अब पाकिस्तान ऐसी नहीं खेलती है. भारत यह खिताब डिजर्व करती है, वेलडन टीम इंडिया."
इसके अलावा अख्तर इस बात से नाखुश हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधी क्यों नहीं वहां मौजूद था. अख्तर ने कहा कि यह देखकर मुझे काफी हैरानी हुई है.
बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 251 रन बनाए थे. भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिकी निभाई. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.