"बांग्लादेश ने भारत को शर्मनाक तरीके से हराया, जिससे राहत मिली..", Shoaib Akhtar के रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Shoaib Akhtar reaction viral: बांग्लादेश से भारत को हार मिली, जिसके बाद शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिएक्ट किया है जिसकी अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shoaib Akhtar के रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Shoaib Akhtar Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के आखिरी मैच में भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सुपर 4 में भारत ने इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा दिया था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार ने फैन्स को निराश जरूर किया है लेकिन पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर को खुशी मिली है. दरअसल, भारत की हार के बाद अख्तर ने इसपर रिएक्ट किया और कहा कि 'अब पाकिस्तानी फैन्स को थोड़ी हार मिली होगी."  पूर्व गेंदबाज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की हार के बाद रिएक्ट किया और अपनी बात रखी.

अख्तर ने कहा, "भारत को शर्मनाक हार मिली है. हम बहुत अधिक आलोचना नहीं कर सकते. बांग्लादेश यहां खेलने के लिए है. लोग पाकिस्तान की आलोचना कर रहे थे और कह रहे थे कि उन्हें बुरी तरह से हराया गया. श्रीलंका एक अच्छी टीम है, कोई औसत टीम नहीं. बांग्लादेश का भी यही हाल है. ये सभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. आख़िरकार, मेरे सहित पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए कुछ राहत की बात है कि भारत मैच हार गया है..भारत के लिए वेक अप कॉल है. कुछ  मैच जीतने के बाद आप टीमों को हल्के में नहीं ले सकते."

रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने  आगामी विश्व कप को लेकर भी बात की और कहा कि, "लोग भारत और पाकिस्तान को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं तो वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है..वहां दूसरी टीम भी जीतने के लिए जा रही है. छोटी टीम भी आपको वहां परेशानी में डाल सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला

Advertisement

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें तो शुभमन गिल (121 रन) के पांचवें वनडे शतक के बावजूद भारत को यहां एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में बांग्लादेश से छह रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध