'किसी को कोई शक...', भारत की जीत के साथ ही शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीत रही है चैंपियंस ट्रॉफी

Shoaib Akhtar Prediction: शोएब अख्तर टीम इंडिया की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा मेरे ख्याल में वह (भारत) चैंपियंस ट्रॉफी जीत रहा है.अब इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित एंड कंपनी को बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'बहुत-बहुत मुबारक हो टीम इंडिया को. वह फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. बैड न्यूज यह है कि अब पाकिस्तान में फाइनल नहीं होगा. भारतीय टीम ने मैच के दौरान दिखाया कि वह चार स्पिनरों के साथ मैच को पकड़ सकते हैं. उन्होंने मैच के दौरान यह शो किया.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. किंग कोहली की सराहना करते हुए पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, 'जो सबसे अच्छी बात रही विराट कोहली की वो ये रही कि उन्होंने मैच बनाकर इंडिया को दिया. सबसे बुरी चीज जो थी. उन्होंने अपना 100 पूरा नहीं किया. अपना 100 पुरा करना चाहिए थे भाई. क्योंकि यह एक माइलस्टोन  है आपका.  माइलस्टोन को मिस नहीं करिए.'

शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा के बारे में भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने कहा, 'अभी तो रोहित शर्मा चल नहीं रहे हैं, नहीं तो ये मैच 35 ओवर में खत्म हो जाता. इंडिया ने बहुत अच्छा खेला. बहुत तगड़ी टीम है. उन्होंने यह साबित करके दिखाया है कि वह चार स्पिनर के साथ किसी भी टीम को पकड़ सकते हैं.'

मैच के दौरान शोएब अख्तर ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत रही है. पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, 'मेरे ख्याल में वह (भारत) चैंपियंस ट्रॉफी जीत रहा है. अब इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- 'हमारे लिए कांटा...', दक्षिण अफ्रीका की राह का कौन है कांटा? सेमीफाइनल से पहले टेम्बा बावुमा ने बताया नाम

Featured Video Of The Day
Nitish का VIRAL VIDEO! BJP उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहनाई, बोले 'ई गजब आदमी है भाई' | Politics
Topics mentioned in this article