Shoaib Akhtar on Most dangerous Bowler in death overs: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उस गेंदबाज का चुनाव किया है जिसे वो डेथ ओवर में सबसे खतरनाक और भरोसे मंद गेंदबाज मानते हैं. अख्तर ने पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल Suno Sports पर बात करते हुए उस गेंदबाज का ऐलान किया है. अख्तर ने जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज रहे अख्तर ने डेथ ओवर में सबसे भरोसे मंद गेंदबाज के तौर पर पाकिस्तान के हारिस रऊफ का चुनाव किया है.
दरअसल, अख्तर ने सवाल पूछा गया कि आपके अनुसार डेथ ओवर में सबसे भरोसेमंद गेंदबाज कौन है. इसको लेकर अख्तर ने सीधे तौर पर पाकिस्तान के हारिस रऊफ का नाम लिया है. इसके अलावा अख्तर ने सबसे महान कप्तान के तौर पर इमरान खान का चुनाव किया है.
इसके साथ-साथ अख्तर (Most dangerous Bowler in death overs) ने इंटरव्यू के दौरान ये भी पूछा गया कि आप किस सेलिब्रिटी का ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं. इस सवाल पर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने रिएक्ट किया और हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज का नाम लिया. अख्तर ने कहा कि, "यदि मुझे किसी सेलिब्रिटी का ऑटोग्राफ लेना होतो वो नाम टॉम क्रूज होंगे. मैं टॉम क्रूज का फैन रहा हूं"
पाकिस्तान के लिए अख्तर ने अपने टेस्ट करियर में 46 मैच खेले और इस दौरान 178 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, अख्तर ने 163 वनडे मैच अपने करियर में खेला है. वनडे में अख्तर के नाम 247 विकेट दर्ज है. वहीं, 15 टी20 इंटरनेशनल में शोएब ने कुल 19 विकेट लिए थे. (Shoaib Akhtar Career Stats)
हारिस रऊफ की बात की जाए तो इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने अबतक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है. रऊफ ने वनडे में 45 मैच खेले हैं और इस दौरान 82 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 79 टी-20 इंटरनेशनल में हारिस रऊफ ने 110 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. (Haris Rauf Career Stats)