Image credit-IANS

साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल 

Image credit- IANS

भारत vs इंग्लैंड (22 जनवरी से 12 फऱवरी)

जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत में आकर पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

Image credit- IANS

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा 9 मार्च तक खेले जाएगा. 

Image credit- PTI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

भारत की टीम 20  फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी. फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ, इसके बाद 1 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच खेलेगी. 

Image Credit- BCCI

मार्च-अप्रैल में आईपीएल 

मार्च और अप्रैल में आईपीएल खेले जाएगा. 

Image Credit-PTI

WTC फाइनल 

यदि भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंचती है तो फिर 11 से 16 जून के बीच फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 

Image Credit-AFP

जून में भारत का इंग्लैंड दौरा

जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

image credit- PTI

भारत का इंग्लैंड दौरा

पहला टेस्ट    20 जून
दूसरा टेस्ट  02 जुलाई
तीसरा टेस्ट    10 जुलाई
चौथा टेस्ट    23 जुलाई
5वां टेस्ट    31 जुलाई

Image credit- AFP

अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर 

अगस्त में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. 

Image credit- BCCI

अक्टूबर 2025- Vs वेस्टइंडीज 

अक्टूबर में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मचों की सीरीज खेलेगी. जो अपने घरेलू सीरीज होगी. 

Image credit-AFP

अक्टूबर 2025 – एशिया कप टी20 (घरेलू)

अक्टूबर में एशिया कप टी20 की मेजबानी भारत करेगा.

Image credit-IANS

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 

अक्टूबर-नवंबर 2025 भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाकर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. 

Image credit- Ravi Shastro on X

नवंबर-दिसंबर 2025 

बनाम साउथ अफ्रीका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20आई (घरेलू)

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें