Pakistan vs New Zealand: अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Final) के फाइनल में प्रवेश कर लिया. रविवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल (IND vs ENG) के विजेता से होगा.
ग्रुप चरण में उम्दा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड टीम का वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. जीत के लिए 153 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
पाकिस्तान की जीत के साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूटूब चैनल पर वीडियो डालकर अपनी टीम को बधाई दी और साथ ही रोहित शर्म (Rohit Sharma) की भारतीय टीम को फाइनल में मिलने का चुनौती पेश की.
शोएब अख्तर ने कहा, न्यूजीलैंड ने 92 में सेमीफाइनल हारा, 99 में हारा.. अब 2022 में हार गया. कई गलतियां उन्होंने की हैं लेकिन उससे पहले पाकिस्तान आपको फाइनल के लिए बधाई. पाकिस्तान की कौम ने दुआएं करके टीम को यहां कर पहुंचा. क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि ये क्वालिफाई भी कर पाएंगे, जैसा वो खेल रहे थे. जिम्बाब्वे से हारने के बाद, नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को मार देगी.. हो ही नहीं सकता था. थैंक यू पाकिस्तानियों. आपकी वजह से ये सब हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा, कम बैक करना पाकिस्तानी आदत है. मुझे यकीन हो गया है अब. एक देश के तौर पर.. एक क्रिकेट टीम के तौर पर हम पाकिस्तानी कौम वापसी करेंगे. क्रिकेट एक ऐसी चीज है जो देश का चरित्र दिखाती है.”