'रोल मॉडल टुक-टुक...', विराट कोहली के आदर्श सचिन तो बाबर आजम के कौन? शोएब अख्तर के बयान ने मचाई सनसनी

Babar Azam Role Model Is Tuk Tuk: शोएब अख्तर ने बाबर आजम के ऊपर तंज कसते हुए कहा है कि उनके रोल मॉडल टुक-टुक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Babar Azam Role Model Is Tuk Tuk: पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को बीते कल (23 फरवरी 2025) टीम इंडिया के खिलाफ बाबर आजम से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. पारी का आगाज करते हुए वह अच्छी शुरुआत करने में भी कामयाब रहे. मगर इस उम्दा शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाया था. मगर यहां उनका स्ट्राइक रेट काफी स्लो था. जिसके बाद वह एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. 

बीते कल टीम इंडिया के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी धीमी बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली के रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर हैं. वह उन्हीं की तरह 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का पीछा कर रहे हैं. बाबर आजम का रोल मॉडल टुक-टुक है.'

Advertisement

भारत के खिलाफ 23 रन बनाने में कामयाब हुए थे बाबर आजम 

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बाबर आजम ने पारी का आगाज करते हुए कुल 26 गेंदों का सामना किया था. इस बीच 88.46 की स्ट्राइक रेट से वह 23 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. 

Advertisement

वनडे में बाबर आजम का वनडे करियर 

बात करें बाबर आजम के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक 128 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 125 पारियों में 55.51 की औसत से 6106 रन निकले हैं. बाबर के नाम वनडे में 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 158 रनों की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोहली ने साबित किया कि वह क्यों कहलाते हैं 'विराट', तनाव से जूझते हुए जीतने की कहानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manoj Jha on Waqf Amendment Bill: 'इस देश के हिंदुओं को मुसलमानों की आदत है' राज्यसभा में मनोज झा
Topics mentioned in this article