क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा, ऑलराउंडर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Shingi Masakadza Retires From Professional Cricket: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिंगी मसाकाद्जा ने लगभग दो साल से चले आ रहे अपने पेशेवर क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shingi Masakadza

Shingi Masakadza Retires From Professional Cricket: क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिंगी मसाकाद्जा ने लगभग दो साल से चले आ रहे अपने पेशेवर क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया है. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 358 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां वह बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. जिसके बाद संन्यास का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया. 

जिम्बाब्वे की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलने में कामयाब रहे मसाकाद्जा

शिंगी मसाकाद्जा का नाम जिम्बाब्वे क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में लिया जाएगा. जो अपने देश की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शिरकत करने में कामयाब रहे. संन्यास लेने से पूर्व उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए कुल पांच टेस्ट, 16 वनडे और सात टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की नौ पारियों में 32.18 की औसत से 16, वनडे की 16 पारियों में 35.64 की औसत से 25 और टी20 की सात पारियों में 52.75 की औसत से चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की नौ पारियों में 11.00 की औसत से 88, वनडे की 11 पारियों में 21.25 की औसत से 170 और टी20 की पांच पारियों में 4.50 की औसत से 18 रन बनाए. 

Advertisement

मसाकाद्जा ने साझा की दिल की बात 

संन्यास का ऐलान करते हुए मसाकाद्जा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट से दूर होने का समय आ गया है. ऐसा करते हुए मैं यह सोचना पसंद करूंगा कि खेल के दौरान मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अपनी जुबान को...', इंजमाम उल हक के बिगड़े बोल, सुनील गावस्कर को सख्त अल्फाजों में दी धमकी, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack और फिर आर्मी बस पर फिदायीन हमले से कैसे खुली पाकिस्तानी सेना और सरकार की पोल?
Topics mentioned in this article