ILT20: 1 गेंद में 3 रन, हेटमायर ने छक्का लगाकर गल्फ जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाया, क्रिस जॉर्डन भी चमके

दुबई, इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के 24वें मैच में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) की टीम ने एमआई एमिरेट्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shimron Hetmyer के छक्के से जीता गल्फ जायंट्स

दुबई, इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के 24वें मैच में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) की टीम ने एमआई एमिरेट्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. अबू धाबी में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर गल्फ जायंट्स की टीम ने यह मैच जीत लिया. दरअसल, गल्फ जायंट्स को आखिरी गेंद पर 3 रन की दरकार था और स्ट्राइक पर शिमरोन हेटमायर  मौजूद थे, ऐसे में हेटमायर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को पलट दिया और जायंट्स की टीम को जीत दिला दी. मैच में जायंट्स की ओर से हेटमायर ने 8 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, क्रिस लिन ने 28, टॉम बैंटन ने 39 गेंद पर 45 रन बनाए. 

दरअसल, MI Emirates ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 139 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा निकोलस पूरन ने 29 गेंद पर 42 रन की पारी खेली. गल्फ जायंट्स की ओर से गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने कमाल किया और सबसे ज्यादा 3विकेट लेने में सफल रहे. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए जॉर्डन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

आखिरी ओवर का ऐसा था रोमांच
बता दें कि गल्फ जायंट्स की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी औऱ गेंदबाजी जॉर्डन थॉम्पसन कर रहे थे. पहली गेंद थॉम्पसन की वाइड थी तो वहीं दूसरी गेंद पर हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 2 रन ले लिया. आवर की तीसरी गेंद पर हेटमायर एक ही रन बना पाए. अब स्ट्राइक पर क्रिस जॉर्डन थे. ऐसे में मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया था. 

Advertisement

फिर तीसरी गेंद पर जॉर्डन ने 1 रन लेकर स्ट्राइक हेटमायर को दे दिया. चौथी गेंद फिर वाइड पड़ी, जिससे मैच का पासा पलटता दिखने लगा. अब एक बार फिर अगली गेंद पर वेस्टइंडीज का बल्लेबाज बड़ा शॉट नहीं मार सका. इस गेंद पर केवल एक रन ही बन सके थे. एक बार फिर स्ट्राइक जॉर्डन के पास थी, अब यहां से मैच एमआई एमिरेट्स के पाले में जाता दिख रहा था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. पांचवीं गेंद पर जॉर्डन बल्ले से तो रन नहीं बना पाए लेकिन बाई के रूप में 1 रन लेकर स्ट्राइक हेटमायर को दे दी. 

Advertisement
Advertisement

अब आखिरी गेंद पर 3 रन की दरकार थी, हेटमायर ने लगाया छक्का
यहां से हेटमायर को बाउंड्री की दरकार था. आखिरी गेंद शिमरोन हेटमायर  को फुलटॉस मिली, जिसपर बैटर ने छक्का लगा दिया और एक रोमांचक मैच में गल्फ जायंट्स को 5 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही जायंट्स टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. टूर्नामेंट का प्लेऑफ राउंड 8 फरवरी से शुरू होने वाला है. फाइनल मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत हुई | Pm Modi