'देश से बढ़कर कुछ नहीं...', पाकिस्तान के खिलाफ बस एक या सभी मैचों में नहीं खेलेंगे शिखर धवन?

Shikhar Dhawan, WCL 2025: शिखर धवन ने चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मुकाबलों में खेलने से साफ मना कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shikhar Dhawan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडिया लीजेंड्स की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लिए इंग्लैंड दौरे पर है.
  • शिखर धवन ने डब्ल्यूसीएल लीग के सभी मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया है.
  • इस निर्णय के पीछे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भूराजनीतिक स्थिति को कारण बताया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shikhar Dhawan, WCL 2025: इंडिया लीजेंड्स की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे दुनिया भर की दिग्गजों से सजी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. यहां उसका पहला मुकाबला आज (20 जुलाई) पाकिस्तान लीजेंड्स के साथ था. मगर कुछ खिलाड़ियों के पाक टीम के खिलाफ खेलने से मना करने के बाद यह मैच रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम शामिल है. उन्होंने बकायदा ईमेल करते हुए बोर्ड को सूचित किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ केवल आज ही के मुकाबले में नहीं, बल्कि आगामी डब्ल्यूसीएल लीग के सभी मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ भाग नहीं लेंगे.

39 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने ईमेल का एक स्क्रीन शॉट साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.'

Advertisement

आपको बता दें ईमेल के स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि 11 मई 2025 को धवन ने सूचित किया था वह डब्ल्यूसीएल लीग के आगामी सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे. 

Advertisement

यही नहीं ईमेल में इसके पीछे की वजह भी बताई गई थी. उसमें लिखा गया है भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भूराजनीतिक स्थिति को लेकर यह फैसला लिया गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों की तरफ से किए गए हमले के बाद भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस दौरान कुछ दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भी संघर्ष देखने को मिला था. 

Advertisement

देशवासियों समेत खिलाड़ियों को भी यही बात चुभ रही है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों के खिलाफ कारवाई करने के बजाय सीमा पर भारत के साथ झड़प कर रही थी. यही वजह है कि खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ डब्ल्यूसीएल में खेलने से साफ मना कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- 'वही विरोधी टीम है...', इस बार उससे बदला लेना चाहेंगे? सुरेश रैना का टपाक से आया जवाब, VIDEO

Featured Video Of The Day
Delhi की इन बेटियों तनिशा और नज़मा ने Cricket में कर दिया कारनामा, DPL से लखपति बनीं | Cricket News
Topics mentioned in this article