युजवेंद्र चहल की बीवी के साथ जमकर नाचे टीम इंडिया के 'गब्बर', वायरल हुआ Video

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं, धनश्री भारतीय क्रिकेटरों के साथ भी अपनी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक वीडियो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धवन के साथ जमकर नाचीं धनश्री वर्मा

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं, धनश्री भारतीय क्रिकेटरों के साथ भी अपनी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक वीडियो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ भी शेयर किया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में धवन, चहल की वाइफ धनश्री के साथ जमकर डांस करते दिख रहे हैं. दोनों भांगड़ा डांस कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले धनश्री ने श्रेयस अय्यर के साथ भी डांस वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अय्यर के साथ वाले वीडियो में चहल की बीवी ने पैरों वाले स्टेप किए थे. इस बार धनश्री ने धवन के साथ भांगड़ा स्टाइल में डांस किया है. 

WI vs SL 2nd Test: 140 किलो वजनी क्रिकेटर ने बल्लेबाजी से मचाया धमाल, श्रीलंकाई गेंदबाजों के ऐसे उड़े होश...देखें Video

वीडियो को शेयर कर धनश्री ने लिखा, 'भांगड़ा, गब्बर के स्टाइल में..' धनश्री द्वा्रा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इस समय सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बायो बबल में रह रहे हैं. 9 अप्रैल से आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होगा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी. चहल आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement
Advertisement

 शिखर और धनाश्री वर्मा के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं तो कुछ फैन्स ट्रोल भी करते दिख रहे हैं.. बता दें कि धनाश्री अकसर अपनी डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आईपीएल 2021 में धवन एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे, पिछले आईपीएल में धवन ने शानदार परफॉर्मेंस किया था और लगातार 2 शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने थे. 

IPL 2021: रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने हेलमेट पहनकर 'पापा' की तरह लगाया सिक्सर..Video ने मचाया धमाल

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी एक बार फिर धवन से उसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेगी. बता दें कि श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. अय्यर की जगह इस बार आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करने वाले हैं. 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच सीएसके (CSK) की टीम के साथ होगा.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या है दिल्ली के युवाओं के मुद्दे? देखिए NDTV का ये Special Show