'इसी बात पर चुम्मा', धवन ने 'ना रेडी' गाने पर किया डांस, एक्सप्रेशन देखकर चहल ने किया कमेंट, रिएक्शन हुआ वायरल, Video

Shikhar Dhawan Dance video viral: सोशल मीडिया पर धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फिल्म, 'लियो' के गाने ना रेडी' पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. धवन के इस वीडियो पर युजवेंद्र चहल के रिएक्शन ने महफिल लूट ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धवन का वीडियो वायरल

Shikhar Dhawan Dance video viral: शिखर धवन (Shikhar Dhawan Asian Games 2023) को एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि शाद अब धवन का करियर लगभग खत्म हो गया है. एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद भी धवन मायूस नहीं है. इसका ताजा सबूत उन्होंने एक खास डांस का वीडियो शेयर करते हुए दिया है. सोशल मीडिया पर धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म, 'लियो' के गाने ना रेडी' पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. धवन के वीडियो शेयर करके लिखा, 'ना रेडी धा वरवा' ने मुझे आकर्षित कर लिया."

धवन के इस वीडियो पर चहल ने कमेंट किया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. चहल ने कमेंट किया और लिखा, "ये मेरे जन्मदिन का शानदार उपहार है शिखी भैया (शिखर धवन), बड़ा चुम्मा इसी बात पर." वहीं, धवन ने भी रिप्लाई किया और लिखा, "तेरे लिए जान भी हाजिर है भाई." 

Advertisement
Advertisement

वहीं, दिनेश कार्तिक ने भी कमेंट कर धवन के डांस की तारीफ की है. कार्तिक ने धवन के चेहरे के  एक्सप्रेशन को लेकर कमेंट किया है. कार्तिक ने लिखा, " हाहाहहाहा..चहेरा का एक्सप्रेशन  बेहतर है.."

Advertisement

क्या खत्म हो गया धवन का करियर
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में धवन को शामिल न करके बीसीसीआई ने दिग्गज क्रिकेटर के करियर को लेकर बड़ा इशारा कर दिया है. यानी अब धवन 'भारत ए टीम' ही नहीं बल्कि अब 'बी टीम' के लिए भी टीम मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं. भारत के गब्बर इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेंट से बाहर हैं. धवन ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था तो वहीं वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इसके अलावा  टी20 इंटरनेशनल में वह आखिरी बार जुलाई 2021 में खेले थे.

Advertisement

धवन का अबतक का करियर 
धवन ने अबतक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2315 रन बनाए हैं तो वहीं, वनडे में 167 मैच खेले हैं. वनडे में धवन के नाम 6793 रन दर्ज है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में धवन ने अपने करियर में अबतक 68 मैच खेले हैं और कुल 1759 रन बना पाने में सफल रहे हैं. टेस्ट में धवन के नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.  वनडे में धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा टी-20 में धवन के नाम 11 अर्धशतक दर्ज है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* नसीम शाह ने पिच पर ऐसे नचाई गेंद, एंजेलो मैथ्यूज हो गए 'कन्फ्यूज़्ड', दे बैठे लॉलीपॉप कैच, Video
* "यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video

Featured Video Of The Day
Fauja Singh Death: एक लेजेंड को सच्ची श्रद्धांजलि, कैसे फौजा सिंह की प्रेरणा से दौड़ रहा है देश