SL vs IND: शिखर धवन का धमाका, वनडे में बनाया रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले चौथे बल्लेबाज

SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धवन वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धवन का रिकॉर्ड

SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धवन वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. धवन ने अपने वनडे करिय़र में 6000 रन 140वें पारी में पूरा किया है. इसके अलावा धवन श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 1000 रन भी पूरा करने में सफल रहे हैं. धवन ने केवल 17वें पारी में श्रीलंका के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरा कर लिए हैं. वहीं. वनडे में सबसे तेज 6000 रन का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है. अमला ने 123वें पारी में यह मुकाम हासिल किया था. विराट कोहली ने 136 और 139 पारी में केन विलियमसन ने वनडे में 6000 रन पूरे किए थे. 

इशान किशन ने अपने डेब्यू वनडे मैच में बल्लेबाजी कर किया ऐसा अनोखा कमाल, पहली बार हुआ ऐसा

धवन ने विवि रिचर्ड्स और जो रूट जैसे दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रिचर्ड्स ने वनडे में 6000 रन 141वें पारी में बनाया था. वहीं, इंग्लैंड को जो रूट ने वनडे में अपने 6000 रन 141वें पारी में ही बनाया था. सौरव गांगुली और एबी डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में पहले 6000 रन 147वें पारी में बनाने का कमाल किया था.

Advertisement

बता दें कि धवन पहली बार भारत की कप्तानी वनडे में कर रहे हैं. शिखर भारत की ओर से वनडे में कप्तानी करने वाले 25वें भारतीय कप्तान भी बने हैं. इसके अलावा भारत का यह गब्बर वनडे में भारत की कप्तानी करने वाला सबसे उम्रदराज कप्तान भी है. धवन को 143वें वनडे मैच में पहली बार भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है. 

Advertisement

इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन ने बतौर ओपनर 10000 रन भी पूरा कर लिए हैं. भारत की ओर से बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले धवन 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. धवन ने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10000 रन सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर हैं.

Advertisement

Sl vs Ind 1st ODI: पृथ्वी के बल्ले की बारिश ने फैंस को तर कर दिया, एक साथ नजर आए सचिन, लारा और सहवाग

Advertisement

भारत के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. भारत की ओर से पहले वनडे में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया है.

Featured Video Of The Day
Republic Day Celebration को लेकर Lok Sabha MP Naveen Jindal ने NDTV से की खास बातचीत
Topics mentioned in this article