मैदान पर तुम बहुत याद आओगे 'गब्बर', शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान

Shikhar Dhawan Retires from International and Domestic Cricket: शिखर धवन ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Shikhar Dhawan Retires from International and Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. साझा किए वीडियो में धवन को कहते हुए सुना जा सकता है, 'नमस्कार सभी को. आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी. इंडिया के लिए खेलना. वह हुआ भी. इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. इसमें सबसे पहले मेरा परिवार आता है. मैं अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी का भी शुक्रगुजार हूं.''

यही नहीं क्रिकेट जगत में 'गब्बर' नाम से मशहूर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपने साथियों का भी गुणगान किया है. उनका कहना है मैच के दौरान उनका मुझे पूरा साथ और प्यार मिला. इसी के साथ ही धवन ने अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''मैं अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं.''

Advertisement

संन्यास के दौरान धवन काफी शुकून में नजर आए. उन्होंने कहा, ''अब जब मै संन्यास का ऐलान कर रहा हूं तो मेरे दिल में एक अजीब सी शुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला.'' इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई और डीसीसीए को भी शुक्रिया कहा. साथ ही साथ उन्होंने अपने फैंस को भी प्यारा से मैसेज दिया. दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ''इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद.''

Advertisement

बता दें शिखर धवन भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिरकत करने में कामयाब रहे. उन्होंने देश के लिए अपना सबसे पहला इंटरनेशनल मुकाबला 20 अगस्त 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था. यहां वह पारी का आगाज करते हुए बिना खाता खोले मैके की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.

Advertisement

हालांकि, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. वह टीम के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 58 टेस्ट पारियों में 40.61 की औसत से 2315, वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 और टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन निकले. इंटरनेशनल क्रिकेट में धवन के नाम 24 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- निकोलस पूरन ने बर्गर की निकाली हेकड़ी, 1 ओवर में लगाए लगातर 4 आसमानी छक्के, VIDEO

Featured Video Of The Day
Delhi Election तक 'Ambedkar' मुद्दे को क्यों गरमाए रखना चाहती है AAP? | Hot Topic | NDTV India
Topics mentioned in this article